BREAKING NEWS:
हेडलाइन

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद – राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक संपन्न

Summary

उमरेड- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद – राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक रविवार को श्रीराम टॉकीज के पास श्री हनुमान मंदिर में “साप्ताहीक हिदुं केन्द्र” बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल नागपुर जिल्हा कार्याध्यक्ष सचिन भाऊ राहाटे , उमरेड तहसील अध्यक्ष […]

उमरेड- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद – राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक रविवार को श्रीराम टॉकीज के पास श्री हनुमान मंदिर में “साप्ताहीक हिदुं केन्द्र” बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल नागपुर जिल्हा कार्याध्यक्ष सचिन भाऊ राहाटे , उमरेड तहसील अध्यक्ष शेखर भाऊ राहाटे मुख्य रूप से उपस्थित थे । केंद्र सरकार अभिलंब लव जिहाद पर केंद्रीय कानून बनाए और बल्लभगढ़ के निकिता के दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दें इस मांग के साथ ज्ञापन तहसील कार्यालय को सौंपने के विषय पर चर्चा तथा राष्ट्रिय बजरंग दल के विस्तार के बरेमे चर्चा हुई और सभी पदाधिकारी गांव – गांव जाकर लोगों को हिंदुत्व के प्रति जागरूक करनेका काम करे । एैसा सभी ने संकल्प लिया कि तेजी से उमरेड तहसील क्षेत्र में संगठन को बढ़ाया जायेगा । इस दौरान , जिला कार्यध्यक्ष सचिन भाऊ राहाटे , तहसील अध्यक्ष शेखर भाऊ राहाटे , शहर अध्यक्ष अनतकुमर भाऊ बावणे प्रभाक 8 के शाखा अध्यक्ष आशिष दुधपचारे , गागापूर शाखा अध्यक्ष मोहन हटवार जोगीठाना पेठ शाखा अध्यक्ष योगेश सोनकुसरे इतवारी शाखा अध्यक्ष रोशन चांदेकर श्री राम मंदीर मंगळवारी पेट शाखा अध्यक्ष प्रसन्न गिरी अंकित सिंग l शाखा अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
प्रसाद काठीकर
पश्चिम नागपूर
9860458389

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *