निर्मल सुतगिरानी के खाली परिसर में आग कोई वित्तीय अथवा जीवीत हानी नही पुलीस की तत्परता से बडी दुर्घटना टली
संवाददाता-कोंढाली-संवाददाता
29 अप्रैल को अपराह्न 3.30 बजे कोंढली तथा उसके परिसर में तेज तूफनी हवाओं के चलते यहां हलकी बारिश की बौछारें पडी। इस बीच यहां से पांच किलोमीटर दूर खुर्सापार के पास समिपस्थ निर्मल सुतागिरानी के पीछे खाली जगह पर घास और वेस्ट साहित्य पडा था। सुतगीरणी के पिछे के भाग में जंगल से सटे भाग से सुतगीरणी के पिछे के भाग के घांस फुस में अचानक आग लगने की जानकारी कोंढाली के नितीन ठवले तथा प्रशांत खंते द्वारा
कोंढाली पुलिस स्टेशन को दी, घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार विश्वास फुलरवार अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहूंचे तथा काटोल के तहसील को घटना की जानकारी दी तथा न प काटोल कीअग्नीशमन वाहन की मांग की गयी। वह वाहन उपलब्ध ना होने पर सोलार एक्स्पोजिव्ह इंडिया तथा अटलांटा सडक निर्माण कंपनी के तथा स्थानिय टैंकरों के सहयोग से पुलीस अधिकारी तथा कर्मचारी के साथ साथ सुतगीरणी के सुरक्षा रक्षकों एवं पुलीस पाटील तायवाडे के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ।
इस आग क घटना में सुतगीरणी में जान माल की किसी प्रकार की हानी नही हुई। कोंढाली पुलीस के सतर्कतासे यहां लगे आग पर त्वरीत काबू पाया गया ।