काटोल तहसील मेंकोविड 19के (393)संक्रमित कोरोना कि बेकाबू रफ्तार! जिम्मेवार कौन? काटोल तहसील की स्थिती भयावह
संवाददाता-काटोल /दुर्गाप्रसाद पांडे
12अप्रैल सोमवार काटोल तहसील में कोव्हिड मरीजों की जांच में (393)कोविड 19के संक्रमित पाये गये। जिसमें काटोल ग्रामिण रूग्णालय के तहत (155)तथा काटोल तहसील के, 40कोंढाली, कचारी सावंगा 130कचारी सावंगा पी एच सी तथा 20अन्य गांव के कुल 150, तथा येनवा 48इन तिनों प्रा स्वास्थ्य केंद्रों के कुल (238)संक्रमितों के साथ ही कोरोना ने काटोल तहसील में 393संक्रमितों के साथ अब काटोल तहसील में कोरोना तिहरे शतक भी पार कर लिया तथा और भी आगे बढ रहाहै। यह सभी संक्रमित काटोल के ग्रामीण रूग्णालय तथा तहसील के प्राथमिक आरोग्य केंद्र के जांच में आर टी पी सीआर तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट के होने की
जानकारी कोविड इंडिकेटड आॅफिसर अजयचरडे, एन टी टिपरे,अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे, तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे,डा सुधीर वाघमारे, डा पराग नरखेडे, डा जयश्री वाळके,डा नरेंद्र डोमके,डा आषिश तायवाडे, डाक्टर अश्विनी दातीर,स्वास्थ्य अधिकारीयों तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा की गयी है.