BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

काटोल -नरखेड-सावनेर तहसील के मायने ऐरिगेशन के के निर्माण कार्यों की जांच सोशल एडिट की जिम्मेदारी निजी संस्था को?

Summary

कोंढाली-संवाददाता जिल्हापरिषद नागपुर के मायनर ऐरिगेशन(लघुसिंचन)के लघु, मध्यम, तथा बडे तालाबों के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जांच के न्यु एडवेंट आय क्यू आय फौंडेशन द्वारा किया जा रहा है। काटोल तहसील के रिधोरा में पाझर तालाब तथा वाजबोडी में […]

कोंढाली-संवाददाता
जिल्हापरिषद नागपुर के मायनर ऐरिगेशन(लघुसिंचन)के लघु, मध्यम, तथा बडे तालाबों के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता की जांच के न्यु एडवेंट आय क्यू आय फौंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
काटोल तहसील के रिधोरा में पाझर तालाब तथा वाजबोडी में गांव तालाबों का निर्माण कार्य जारी है । यहां के जारी निर्माण कार्यों का सोशल एॅडिट न्यु एडवेंट आय क्यू आय फौंडेशन द्वारा किया जा रहा है यह जानकारी फौंडेशन के अध्यक्ष अशरफ आली द्वारा वाजबोडी के गांव तालाब के घटना स्थल पर ही दी। अशरफ आली द्वारा बताया गया की हमारे संस्था के पोर्टल पर आयी शिकायतें के आधार पर हम यहां के निर्माण कार्य का शोशल ऑडीट करने की मंजूरी जलसंपदा विभाग से लिये है । इसके साथ ही अब तक नरखेड तहसील तथा काटोल तहसील में यह यहां के निर्माण कार्य की जांच कर रहे हैं इस के बाद सावनेर तहसील के अनेक निर्माण कार्यों की जांच करना है।
इस संस्था के अध्यक्ष से वाजबोडी गांव तालाब के ईस्टिमेट की कांपी की तथा निर्माण कार्यों के जांच के आदेश की कागजात पुंछने पर बताया की सभी कागजात नागपुर के हमारे कार्यालय में रखे हैं । साथ ही वाजबोडी तालाब के जांच के अवसर पर नाही कोई कनिष्ठ अभियंता था ना ही उप विभागीय अभियंता था।, सिर्फ मस्टर क्लर्क उपस्थित था।जांच दौरान कोई अधिकारी उपस्थित नही थे फिर भी एन जी ओ द्वारा यहां की जांच की गयी ।
संस्था के अध्यक्ष अशरफ आली ने बताया कि यहां के जांच के कार्यवाही सिधे कमिश्नर तथा जि प के सी ई ओ को दी जायेगी ।
इस विषय पर लघुसिंचन विभाग के कार्यकारी अभियंता रमेश गुप्ता से पुंछने पर बताया की संबधित निजी संस्था ने माहिती के अधिकार में जानकारी मांगी है तथा यह जानकारी देनी ही पडेगी ।
संबधित निर्माण कार्य के ठेकेदार ने बताया की यहां सोशल एॅडिट के नाम पर जारी जांच किसके आदेश पर हो रही यह पता नही चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *