अंततः: मासोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चिकित्सा अधिकारी कि हुई नियुक्ती डॉ. आशीष तायवाड़े ने सम्हाला कार्यभार सरपंच रंजू प्रकाश बारंगे ने शासन प्रशासन के माना आभार

कोंढाली-संवाददाता
नागपुर जिले के अंतर्गत पंचायत समिति काटोल के तहत आने वाले मासोद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मडावी मडावी की एक वर्ष से अधिक समय पहले स्थानांतरित किया गया। उनके स्थानांतरण हुआ था. तब से अब तक यहां का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुर्वेदिक) बिना किसी चिकित्सीय अधिकारी शुरू था. स्वास्थ्य अधिकारी नहीं रहने से औषधि निर्मणधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स, स्वास्थ्य सेवक के भरोसे ही कारोबार चल रहा था. इस मामले में मासोद के सरपंच रंजू प्रकाश बारंगे, उपसरपंच रुपराव गोंडाने, और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष द्वारा नागपुर जिला परिषद सदस्या पुष्पा ताई चाफले, काटोल पंचायत समिति सदस्या लताताई धारपुरे द्वारा जिला परिषद तथा पंचायत समिती के माध्यम से नागपुर जिला परिषद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी से स्वास्थ्य अधिकारी के नियुक्ती के लिये अनुरोध किया गया। इस मांग को लेकर सरपंच, उपसरपंच, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष के साथ ही जिला परिषद सदस्या पुष्पा ताई चाफले पं. सदस्य लताताई धारपुरे द्वारा नवनिर्वाचित विधायक चरण सिंह ठाकुर के समक्ष यह मांग रखी. विगत डेढ़ वर्ष से मासोद के ग्रामीण क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य अधिकारी नहीं होने से रूग्णों को स्वास्थ्य सेवा के लिये केंद्र मासोद के अंतर्गत आने वाले गांव के मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। वहां कोई चिकित्सा अधिकारी नहीं होने के कारण उन्हें उचित इलाज नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में उन्हें उचित इलाज के लिए कोंढाली आना पड़ता था, जिससे मरीजों को यात्रा में अतिरिक्त खर्च करना पड़ता था और समय भी बर्बाद होता था।
इस घटना का सज्ञान विधायक चरण सिंह ठाकुर ने लिया , तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर मासोद प्राथमिक आरोग्य केंद्र तथा काटोल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण आंचल के आरोग्य केंद्रों पर स्वास्थ्य अधिकारीयों की कमी के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी जि प नागपुर को मासोद के साथ काटोल विधानसभा क्षेत्र के अन्य रिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। इसी निर्देश के तहत मंगलवार 24 दिसंबर को चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष तायवाड़े ने स्वास्थ्य केंद्र मासोद में कार्यभार ग्रहण कर लिया है, आखिरकार मासोद स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य अधिकारी मिल गया, इस लिये ग्रामीणों ने विधायक चरण सिंह ठाकुर, सरपंच उपसरपंच ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्या पुष्पा ताई चाफले,पंचायत समिती सदस्या लताताई धारपुरे का आभार माना. जब चिकित्सा अधिकारी ने मासोद में स्वास्थ्य केंद्र में कार्यभार ग्रहण किया, डॉ आशिष तायवाडे,औषधी निर्माता अधिकारी अविनाश गुल्हाने, स्वास्थ्य कर्मी कविता राऊत के उपस्थितीमें सरपंच रंजू प्रकाश बारंगे, उपसरपंच रूपराव गोंडाणे,स्वास्थ्य केंद्र गए और स्वास्थ्य केंद्र के लिए आवश्यक दवाओं के स्टॉक के बारे में पूछताछ की।