BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

स्कूलों में मनाया गया प्रवेशोत्सव बज गयी स्कूल की घंटी!!!; चलो स्कूल चलें हम!!!!!! प्रवेशोत्सव पर छात्रों का रंगोली और गुलाबपुष्प से स्वागत लाखोटीय भुतडा हायस्कूल की छात्रों की रैली आकर्षण केंद्र

Summary

कोंढाली – संवाददाता गर्मी की छुट्टियां मनाने के बाद, विद्यार्थी जब स्कूल आते हैं, तो उनका हंसी खुषी से उत्साहपुर्वक स्वागत करने के लिए, विद्यार्थियों को स्कूल में पहुंचने पर अपना पन महसूस हो, इस लिये स्कुल शुरु होने के […]

कोंढाली – संवाददाता
गर्मी की छुट्टियां मनाने के बाद, विद्यार्थी जब स्कूल आते हैं, तो उनका हंसी खुषी से उत्साहपुर्वक स्वागत करने के लिए, विद्यार्थियों को स्कूल में पहुंचने पर अपना पन महसूस हो, इस लिये स्कुल शुरु होने के पहले ही दिन इस वर्ष भी लाखोटिया भुतडा हाई स्कूल, जूनियर कॉलेज, सी बी एस ई हायस्कूल में प्रवेशोत्सव बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसरपर लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय कोंढाली के संस्था अध्यक्ष राजेश राठी की अध्यक्षता में कोंढाली के थानेदार राजकुमार त्रिपाठी प्राचार्य सुधीर बुटे, उप प्राचार्य कैलास थुल, पर्यवेक्षक मनोज ढाले, हरिष राठी, पालक संघ के प्रतिनीधी जयंतराव वंजारी, हरिशचंद्र देशमुख, दुर्गाप्रसाद पांडे, प्रशांत काळे के साथ साथ अभिभावकों के उपस्थित में शिक्षण जन जागरण के लिये लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय कोंढाली के 2334 स्कूली छात्रों ने स्कूल प्रारंभ होने के पहले ही दिन बैन्ड पथक के साथ शैक्षणिक जय घोष करते हुए नगर में जन जागरण रैली निकाली गई । एक्र जुलाई प्रवेशोत्सव को आनंद उत्सव के साथ मनाया गया, इस अवसर पर द्वार से लेकर प्रांगण तक आकर्षक रंगोलियों से प्रवेश द्वार सजाऐ गये थे. जबकि स्कूल की कक्षाओं को फुल मालाओं से सजाया गया, आज छात्रों का पहला दिन खास बनाने के लिये स्कुल व्यवस्थापन द्वारा छात्रों का अपने प्रवेश का सांस्कृतिक जश्न केसाथ मनाया, छात्रों के साथ-साथ स्कूल भी तैयार हैं नए शैक्षणिक वर्ष के पाठ्यक्रम क्रम की जानकारी ली गयी. प्राथमिक स्कूल में छात्रों को किताबों के साथ साथ अनेक छात्रों को स्कूली ड्रेस का वितरण कर छात्रों को बिस्कुट, चाकलेट तथा नास्ता वितरित किया गया, उपस्थित गणमान्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी प्राचार्य सुधीर बुटे , राजेश राठी , सवीता देशमुख, रूपाली भुते दुर्गाप्रसाद पांडे ,जयंतराव वंजारी ने मार्गदर्शन किया, संचलन सुनिल सोलव, तथा हरिष राठी ने किया आभार पाटील द्वारा माना गया ।
नये शैक्षणिक वर्ष के अवसर पर बाजार में स्कूली सामग्री व पोशाक खरीदने की होड़ के बाद रविवार को इस क्षेत्र के स्कूलों में स्कूल की साज-सज्जा की भीड़ देखी गयी. नए साल की शुरुआत में पाठ्यक्रम के पहले दिन के उत्साह के साथ-साथ छात्रों को पढ़ाई की चिंता भी महसूस होती है। छात्र अपना समय नए विषयों, नए शिक्षकों, नई पाठ्यपुस्तकों का आनंद लेने में बिताते हैं। कुछ छात्र दबाव महसूस करते हैं। इससे छात्र लंबी गर्मी की छुट्टियों के बाद भी स्कूल जाने से कतराते हैं। हालाँकि, विगत छह वर्षों से, छात्रों को स्कूल जैसा महसूस कराने के लिए स्कूल के पहले दिन स्कूल प्रवेश उत्सव की योजना लागू की गयी है। शैक्षणिक सत्र 2024/25 के प्रथम सत्र के पहले दिन जिला परिषद प्राथमिक स्कूल, जिला परिषद उर्दू प्राथमिक स्कूल, कोंढाली के सभी हायस्कूल तथा प्राथमिक स्कूलों के साथ साथ शासकिय आदिवासी कन्या आश्रमशाला हरदोली, एवं समिपस्थ गांव के सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव उत्साह से मनाया गया । स्कूलों के मुख्य प्रवेशद्वार पर ‘”नया शैक्षणिक वर्ष में आपका स्वागत है…”‘ बोर्ड लगाए गए हैं। पहले दिन प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों के स्वागत के लिए संबंधित विद्यालयों द्वारा योजनानुसार देशभक्ति गीत, प्रभातफेरी, प्रवेशित विद्यार्थियों के नामों की घोषणा लाउडस्पीकर के माध्यम से की गई। विद्यार्थियों को स्कूल आते ही खुशी का अहसास कराने के लिए स्कूल की साज-सज्जा पर जोर दिया गया है। पहले दिन जिला परिषद और आदिवासी आश्रम स्कूलों में छात्रों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें और स्कुली ड्रेस भी वितरित की गयी। अभिभावक-विद्यालय व्यवस्थापन समिती की ओर से विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *