कोंढाली लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कूल १००% श्रेयांशी शुक्ला- 96%,मिनल तायवाडे- 94%रूज़ैना पठाण- 93%,धृव गावंडे- 93
Summary
संवाददाता -कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे यहाँ के लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कूल के कक्षा १०का परिक्षा परिणाम १००%शतप्रतिशत आया. जिसमें श्रेयांशी संदिप शुक्ला96%,मिनल विरेंद्र तायवाडे 94%,रूज़ैना याकूब खान पठाण93%,धृव राजेंद्र गावंडे 93%,अमन अनवर बंदुकिया90%,पुर्वा गणेश चरडे-88%, रोहित मनोज जयस्वाल-85%,स्नेहा रविंद्र […]
संवाददाता -कोंढाली-दुर्गाप्रसाद पांडे
यहाँ के लाखोटीया भुतडा सी बी एस ई हायस्कूल के कक्षा १०का परिक्षा परिणाम १००%शतप्रतिशत आया.
जिसमें श्रेयांशी संदिप शुक्ला96%,मिनल विरेंद्र तायवाडे 94%,रूज़ैना याकूब खान पठाण93%,धृव राजेंद्र गावंडे 93%,अमन अनवर बंदुकिया90%,पुर्वा गणेश चरडे-88%, रोहित मनोज जयस्वाल-85%,स्नेहा रविंद्र जायभाये-85%,पायल राजकुमार गंधारे-84/%,तन्मय विनायक साठे-83%गौतम हितेश मुनियार-82%,यश मारोती करपाते-81% गुणांक प्राप्त किया है.
सभी मेघावी तथा उत्तीर्ण छात्रों का अभिनंदन संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी, सचिव डॉ शामसुंदर लद्धड, उपाध्यक्ष रेखा राठी,संचालक राहूल लद्धड,रमेश टावरी, प्राचार्य गणेशराव सेंम्बेकर तथा सभी संचालकों ने अभिनंदन किया साथही सी बी एस ई के प्राचार्य डॉ ज्योती राऊत तथा उनके सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्ग का भी अभिनंदन किया है.