लव जिहाद अब और बर्दाश्त नही फाँसी का केंद्रीय कानून बने.डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया
नागपुर :- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू-हदयसम्राट डॉ. प्रवीणभाई तोगड़ियाजी ने कहा हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई हिंदू बेटी की लव जिहाद में हत्या देश और हिंदूओ के लिए बड़ी शर्म की बात है,देश की बेटियां इन लव जिहादीओ से सुरक्षित नही है.
डॉ. तोगड़ियाजी ने मांग की है लव जिहाद में फांसी का प्रावधान हो और फाँसी का केंद्रीय कानून बने और हत्यारो को फाँसी दी जाए.
इस मांग को लेकर डॉ.प्रवीणभाई तोगड़िया इनके आदेश से और विदर्भ प्रांतमंत्री किशोर दिकोंडवार और रा.ब.द. विदर्भ प्रांताध्यक्ष अनूप जयस्वाल इनके मार्गदर्शन से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर सहमंत्री प्रसाद काठीकर,राष्ट्रीय बजरंग दल शहराध्यक्ष कुणाल बारापात्रे इनके नेतृत्व में नागपुर महानगर के गोलीबार चौक में आंदोलन प्रदर्शन किया गया. इसमें निकिता तोमर के हत्यारो को फाँसी देने की मांग और लव जिहाद में फांसी का कानून बनाने को लेकर जोरदार नारे बाजी की गई साथ मे देश की हिंदू बेटी को श्रद्धांजलि भी दि गई.
आंदोलन में प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सहमंत्री प्रसाद काठीकर,उपाध्यक्ष योगेश गायकवाड,प्रभाग अध्यक्ष गोविंदा शेट्टी, राष्ट्रीय बजरंग दल के शहराध्यक्ष कुणाल बारापात्रे,चंदू गभनेअशोक पालकर,रोहित चांदेकर,भूषण पराते, विकास पौनिकर,अंकुश जरेल,इशांत मेश्राम,नितेश निखारे, शंकर बारापात्रे,शिवा इंगड़े,हरीश येडे,इत्यादि कार्यकर्ता नागरिक उपस्थित थे.
प्रसाद काठीकर
सहमंत्री, नागपुर
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद