बालाघाट जिले के कंटगी ब्लाक कि घनकोषा सोसाइटी में राशन घोटाले में मध्यप्रदेश शासन के क ई अधिकारीलिप्त

*पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क*
को मिली जानकारी के अनुसार राजेश सावलकर समाजसेवक बोनकट्टा(म.प्र)
ग्राम धनकोषा सोसाइटी मैं कई दिनों से चल रहा बहुत बड़ा घोटाला शासन से जो राशन कार्ड धारकों को जो राशन मिलता है उसमें बहुत बड़ा घोटाला राशन कार्ड धारकों को बहुत दिनं से ग्राम धनकोसा सोसाइटी में लोगों को ठगा जा रहा है जो कार्ड धारक हो एक बोरी चावल 50 किलो के नाम से दिया जाता है उस बुरी में सिर्फ 30 किलो 35 किलो 40 किलो 44 किलो ऐसा ही निकलता है आज ट्रक से माल उतरते बराबर प्रधानमंत्री जन कल्याण जिला सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी परोपकारी संतोष राहंगडाले द्वारा यह आवाज उठाई गई इसमें एक बहुत बड़ा घोटाला समझ में आ रहा है प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से यह कार्य फल फूल रहा है एक तरफ सरकार कहती है कि किसानों को मुफ्त में अनाज भेजा जाता है दूसरी तरफ सोसाइटी के कर्मचारी एवं एफसीआई गोडाउन के कर्मचारी द्वारा कम वजन वाली पूरा ट्रक में लाद दी जाती है और वही बोरी 50 किलो के नाम से कार्ड धारक को दे दे जाता है माननीय प्रधानमंत्री जी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जिले के मुख्य कलेक्टर महोदय शासन के उच्च स्तर के अधिकारियों एवं कटंगी ब्लॉक के फूड ऑफिसर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे है इसकी तत्काल जांच की जाए और एफसीआई गोडाउन फूड ऑफिसर एवं सोसाइटी के कर्मचारी को तत्काल सस्पेंड किया जाए👏👏
*राजेश उके*
सहकारी संपादक
तथा विशेष पत्रकार
:-9765928259