*पत्रकारों को भी कोरोना प्रतिबंधात्म टिकाकरण की मांग!* *प्रत्रकार भी फ्रंटलाईन वर्कर का कार्य कर रहें है*
संवाददाता-कोंढाली
पत्रकारों को फ्रंटलाइन में शामिल करके कोविड प्रतिबंधात्म टिकाकरण किया जाना चाहिए। यह काटोल तसहील पत्रकार संघ के सदस्य आशिष मक्कड द्वारा की गयी है. उन्होने बताया की पत्रकारों ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ मिलकर जागरूकता निर्माण का काम किया है .
कोरोना युग में, स्वास्थ्य कर्मी,, पुलिस विभाग के कर्मचारी, स्वच्छता सेवा कर्मचारीयों साथ साथ पत्रकार, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, कोरोना अवधि के दौरान कोरोना संक्रमितों की जानकारी ईकठ्ठा करने के लिये गांव गांव जाकर कोरोना के विषय में समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए भी काम कर रहे थे। उन्हें फ्रंटलाइन कर्मचारी के रूप में भी शामिल किया गया जाय तथा कोरोना प्रतिबंधात्म टीकाकरण मुहय्या की मांग की मांग भी काटोल के आपत्ती व्यवस्थापन समितीचे अध्यक्ष , उपविभागीय अधिकारी, तथा एस डी एम श्रीकांत उंम्बरकर से मिलकर की गयी है.
इस विषय पर काटोल के उपविभागीय अधिकारी श्रीकांत उंम्बरकर ने बताया की यह धोरणात्मक निर्णय है. इस विषय को शासन स्तर पर ही हल किया जा सकता है.
दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल