हेडलाइन

थाना अमदरा पुलिस द्वारा अबैध रूप से बिक्री हेतु रखा 300 ग्राम गांजा कीमती 4000रु मय आरोपी जप्त

Summary

प्रेस विज्ञप्ति थाना अमदरा जिला सतना दिनांक 19.02.2022   थाना अमदरा पुलिस द्वारा अबैध रूप से बिक्री हेतु रखा 300 ग्राम गांजा कीमती 4000रु मय आरोपी जप्त   श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस […]

प्रेस विज्ञप्ति

थाना अमदरा जिला सतना दिनांक 19.02.2022

 

थाना अमदरा पुलिस द्वारा अबैध रूप से बिक्री हेतु रखा 300 ग्राम गांजा कीमती 4000रु मय आरोपी जप्त

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र जैन एवं एसडीओपी महोदय मैहर श्रीमती हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई अवैध गाजा की धरपकड़ कार्यवाही।

घटना विवरण- दिनाँक 19/02/22 को उप निरी लक्ष्मी बागरी थाना अमदरा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम भरौली पुलिया के पास आरोपी उदयभान पटेल पिता श्री प्रभु दयाल पटेल उम्र 26 साल का एक झोला मे गांजा विक्री हेतु लेकर किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर हमराही स्टॉफ के साथ रवाना ग्राम भरौली पुलिया के पास पहुँ चे जहाँ पर सदेही मिला जिससे पूछने पर अपना नाम उदयभान पटेल पिता श्री प्रभु दयाल पटेल उम्र 26 वर्ष का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक हरे काले रंग के झोला मिला जिसकी तलाशी लेने पर उसके अंदर अबैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जो 300 ग्राम कीमती 4000/- रूपये का होना पाया गया जिसका उक्त अपराध 8/20 NDPS ACT का पाये जाने से थाना में अपराध क्र 89/22 धारा 8/20 NDPS ACT का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी उदयभान पटेल पिता श्री प्रभु दयाल पटेल

उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भरौली थाना अमदरा जिला सतना जप्ती- 300 ग्राम गांजा कीमती 4000/- रूपये

सराहनीय भूमिका- उप निरीक्षक लक्ष्मी बागरी,सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह, आरक्षक सुखीलाल अहिरवार आरक्षक दिनेश रावत, सैनिक दिलबहार सिंह

 

विमल यादव की खास रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *