अंधभक्त ना पढे… प्रिती दरेकर ने कविता के माध्यम से लिखा खत मोदिजी के नाम ?..
मुंबई :- संवाददाता चक्रधर मेश्राम दि. १० मई २०२१
कर रहे इंतजार हम
की करोना कब जायेगा?
आपकी तरफसे खबरे आ रही है,
तिसरी बार करोना हवामे आयेगा
क्या चल रहा है मोदीजी?
मेरे भारत देशमे?
कुछ लुटेरे भी पल रहे है
डाॕक्टरोके भेसमे
मर रहे भूख के मारे
साधारण से लोग,
कैसे जीये हम मोदीजी?
कब जायेगा ये रोग?
घरमे पडे हम सोचते है
बिजलीका बिल कैसे भरे?
कामकाज तो बंदही सब
टॕक्स भरे या भोजन करे?
दो वक्त का खाना भी तो
नसिब नही हो रहा है अब,
जितना भी राशन घरमे भरा था
खत्म तो हो चुका है ना सब
जब करोना चिनसे
भारत मे आ रहा था
तब डोनाल्ट ट्रंप के स्वागतका
गुजरात मे इंतजाम हो रहा था..
समझमे नही आरहा है जी
यह राजनीती है या बिमारी
हमने तो बडी उम्मीद से
देश सौपा था आपको
इसमे क्या गलती थी हमारी?
हमपर जब वार किया करोनाने
हमने तो सब सहे लीया है
जान बचानेके खातीर हमने
गलेका मंगलसुत्र तक बेच दिया है
जब बोल रहा है ये मीडीया
की अबकी बार बच्चोपर वार,तो कैसे सहेंगे हम ये सब?
बता दिजीये मोदीजी कीतने बच्चे बचायेंगे अब
बच्चे तो इस देशका भविष्य कहेलाते है ना?
और..कीतने भविष्य को खत्म करेंगे
जब होगा हवामे संक्रमण करोनाका?
तो आगे कुछ हल निकालेंगे या सबको साथ लेकर ही मरेंगे?
जवाब दिजीये मोदीजी?
इसी आम जनताने कुर्सी दी है आपको
अब जवाब भी तो पुछेंगेना?
इसी देश के बापको
राजनीती को बाजुमे रखकर
इस बिमारीका करो खात्मा,
हर इन्सान को उपरसेही
देख रहा है परमात्मा
लोगोकी जाने जा रही है
जनता के विश्वास को मत तोडीये
जिम्मेदारी है आपकी यह सारी
जिम्मेदारी से मुह ना मोडीये…
मशिनो मे सेटींग करवाकर
कबतक जितेंगे लोग?
भूगतना तो पडेगा ही ना
आपने कर्मके भोग?
कहते है सब देश मे तो
हो ही रहा ये भ्रष्टाचार
कोरोनाके नामपर कर रहे है
साधारण जनतापर वार..
कोई अपनी गवरमेंट जाॕब खोनेसे डरता है
के सरकार की सिस्टम के बारेमे कुछ भी बोल नही सकते,
कोई अपनी जान खोनेसे डरता है
के सरकारके कोई राज खोल नही सकते….
बोहोत ताकद है आपमे
के पुरी पावर है आपके पास आप कुछ भी कर जायेंगे…
हम तो गरीब है मोदीजी
हमे कुछ करनेकी जरुरत ही नही, भूख के मारे तडफकर ही मर जायेंगे..
आप तो खरीददार हो मोदीजी
आप कीसी के सामने मत झुकीये
सबको खरिद लिया आपने
आप किसिसे मत बिकीये
आप किसीसे मत बिकीये
कवीयत्री :- प्रिती माडेकर दरेकर-वणी जि. यवतमल*
7972514099