*काटोल तहसील मेंकोविड 19का मृत्यु दर 01.26* *78%हुये दुरूस्त हुये* *गुरूवार को* *(141)संक्रमित मिले*
संवाददाता-कोंढाली
22अप्रैल गुरूवार काटोल तहसील में कोव्हिड मरीजों की जांच में (141)कोविड 19के संक्रमित पाये गये। जिसमें काटोल ग्रामिण रूग्णालय के तहत (60)तथा काटोल तहसील के कचारीसावंगा-15 कोंढाली-27,येनवा- 39प्रा स्वास्थ्य केंद्र के कुल (81)संक्रमितों के साथ ही कोरोना ने काटोल तहसील में 141संक्रमित पाये गये हैं। यह सभी संक्रमित काटोल के ग्रामीण रूग्णालय तथा तहसील के प्राथमिक आरोग्य केंद्र के जांच में आर टी पी सीआर तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत वर्ष मार्च2020से22अप्रेल 2021तक 7318कोविड मरीज पाये गये, जिनमें 5339मरीज ठिक होकर अपने अपने घर पहूंचे, वहीं 1877अभी इलाज ले रहे जिनकी प्रकृती फिलहाल ठिकठाक बताई गयी है, इसी प्रकार 22अप्रेल 2021तक 92मरीजों की मृत्यू हुई जिसका औसत 01.26%बताई गई है।
जानकारी कोविड इंडिकेटड आॅफिसर अजयचरडे, निलेश कदम, एन टी टिपरे, तथा अधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे, तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे,डा सुधीर वाघमारे, डा पराग नरखेडे, डा जयश्री वाळके,डा नरेंद्र डोमके,डा मानेकर,डा आषिश तायवाडे, डाक्टर अश्विनी दातीर,स्वास्थ्य अधिकारीयों तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों द्वारा की गयी है.
*