BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

*कोरोना के बढते प्रभाव के नियंत्रण पाने के लिये लिया गया जायजा* *आरोग्य-स्थानिय स्वराज्य संस्था-पुलिस तथा राजस्व विभाग संयुक्त प्रयास करें* सलील देशमुख

Summary

संवाददाता- कोंढाली /दुर्गाप्रसाद पांडे काटोल तालुका में कोरोना के मरीजों संख्या बढते ही जा रही है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना मरीजों पर नियंत्रण पाने के लिये स्थानिय आरोग्य सेवा, ग्रा प प्रशासन, राजस्व विभाग तथा पुलीस […]

संवाददाता- कोंढाली /दुर्गाप्रसाद पांडे
काटोल तालुका में कोरोना के मरीजों संख्या बढते ही जा रही है, जो चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना मरीजों पर नियंत्रण पाने के लिये स्थानिय आरोग्य सेवा, ग्रा प प्रशासन, राजस्व विभाग तथा पुलीस विभाग के साथ 16अप्रैल को 11-30बजे काटोल तहसील के कचारी सावंगा, कोंढाली, तथा येनवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के व्यवस्थापन का जायजा लेने के लिये कचारी सवांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समीती के अध्यक्ष जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड रोगियों में पाजेटिव्ह, उपचारित, ठीक होने वाले, तथा होमकाॅरेंटीन, आदि के बारे में समिक्षा बैठक लेकर जानकारी ली। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचने के लिये एहतियात बरतने के निर्देशों का पालन करने का सुझाव भी मांगे गये इस अवसर पर कोंढाली के थानेदार विश्वास फुलरवार ,ग्रामविकास अधिकारी दिलिपसिंग ,पंचायत समीती के अधिकारी कृ अ गोरटे से स्थानिय समस्याओं को हल करने में सहयोग करने की बात कही,उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं को हल करने के लिए 17 अप्रैल को जिला कलेक्टर, जि प सी ई ओ, जिला सर्जन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक आयोजित किये जाने की जानकारी भी सलिल देशमुख द्वारा दी गयी। । इस अवसर जि प सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे, समीर उमप, अनूप खराडे, रामदास मरकाम, संजय डांगोर, अरुण उइके, सरपंच केशवराव धुर्वे उप सरपंच स्वप्निल व्यास, संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, बाबा फिस्के, सतीश पुंज, जयंत टालाटूले , ब्रजेश तिवारी, राजेंद्र खामकर, तुषार राऊत, प्रशांत खंते, नितिन ठवले , आकाश गजबे, बंडू राठौड़, डाक्टर अश्विनी दतिर, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप सिंह राठौड, सामाजिक दूरी बनाकर उपस्थित थे। कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अश्विनी दतिर से पुंछने पर कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले सभी नव स्वास्थ्य केंद्र के तहत 16 अप्रैल तक 7639 लोगों का टीकाकरण किया गया है। तथा यहां अभी भी टीकाकरण चल रहा है।
*काटोल तहसील में टिकाकरण का विषेश अभियान*
टिकाकरण के लाभार्थियों के लिये काटोल तहसील आपत्ती व्यवस्थापन के इंडिकेटड आॅफिसर निलेश कदम द्वारा कोंढाली तथा मेटपांजरा,येनवा तथा पारडसिंगा जिला परिषद सर्कल के कोंढाली तथा कचारी सावंगा के तहत टिकाकरण के लिये विषेश अभियान के तहत 17अप्रैल को कोंढाली, धोतीवाडा, दुधाला, जुनापाणी, कचारीसावंगा, मेटपांजरा, भोरगढ, येनवा, वाढोणा, पारडसिंगा, झिलपा तथा काटोल ग्रामिण रूग्णालय ,18अप्रैल- कोंढाली ,धुरखेडा, घुबडी ,कचारीसावंगा, येनवा पानवाडी,तथा काटोल ग्रामिण रूग्णालय, 19अप्रैल-कोंढाली, मासोद, मिनीवाडा, खुर्सापार मुर्ती, कचारीसावंगा, डोरली, घरतवाडा, ढवलापुर, येनवा, मसली कलंभा तथा काटोल ग्रामिण रूग्णालय में कविड प्रतिबंधात्म टिकाकरण के विशेष अभियान के तहत लाभार्थियों ने लाभ लेने की अपील भी इंडिकेटड आॅफिसर निलेश कदम द्वारा की गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *