BREAKING NEWS:
देश हेडलाइन

*राष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए देवदूत के रूप में मिले सलिल देशमुख* # *प्रतिक पुनाटकर की आंत की सर्जरी सफल*

Summary

कोंढाली: संवाददाता स्थानिक लखोटिया भूतड़ा विद्यालय और जूनियर कॉलेज के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में धनवटे नेशनल महाविद्याल का छात्र प्रतीक प्रभाकरराव पुनवट ने थ्रो बॉल, डॉजबॉल में राष्ट्रिय तथा हैंडबॉल के साथ साथ और कई अन्य खेलों में […]

कोंढाली: संवाददाता
स्थानिक लखोटिया भूतड़ा विद्यालय और जूनियर कॉलेज के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में धनवटे नेशनल महाविद्याल का छात्र प्रतीक प्रभाकरराव पुनवट ने थ्रो बॉल, डॉजबॉल में राष्ट्रिय तथा हैंडबॉल के साथ साथ और कई अन्य खेलों में स्कूली खेल स्पर्धाओं में राष्ट्रिय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। प्रतीक अपने कोंढाली के ही लखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय के के मैदान पर ही हैंन्ड बाल की प्राक्टीस के दौरान खुन की उलटीयां शुरू हुई. इसकी जानकारी प्रतिक के कोच उज्वल मोटघरे को पता चला तब उन्होने प्रतिक को नागपुर के निधी अस्पताल में भरती कराया. प्रतिक के परिजन अत्यंत गरिब स्थिती होने से आंत के ऑपरेशन (शल्य क्रिया)को लगने वाला खर्च वहन नही कर सकते थे. इस की जानकारी स्थानिय सामाजिक कार्यकर्ते नितीन ठवले तथा उज्वल भोयर ने नागपुर जिला परिषद के सदस्य तथा कोशिश फौंडेशन के अध्यक्ष सलील देशमुख को दी ,घटना की जानकारी मिलते ही सलील देशमुख ने निजी अस्पताल में भरती प्रतिक के बिमारी के बारे जानकारी ली, तथा प्रतिक पुनवटकर को निजी अस्पताल से नागपुर के शासकिय रूग्णालय (मेडिकल कॉलेज)मे भरती करावाया . मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ वैद्यकीय अधिकारीयों से मिलकर प्रतिक के आंत के सर्जरी के विषय में पुर्ण जानकारी के बाद शासकिय अस्पताल के डाक्टरों ने प्रतिक के आंत की सफलता पुर्वक सर्जरी की. अभी भी प्रतिक का ईलाज चल रहा है.

प्रतिक अब खतरा से बाहर बताया जाता Jहै. प्रतिक के परिजनों ने बताया की सलिल देशमुख प्रतिक के लिये देवदूत बनकर ही आये ,इसलिये स्थानिय विधायक तथा गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख एवं सलिल देशमुख का आभार माना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *