रीवा डभौरा में एक ट्रक का हुआ ब्रेक फेल अचानक ट्रेक में लग गई आग चालक को काफी चोट लगी है किंतु खतरे से खाली बताया जा रहा है

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा डाभौरा मार्ग घाटी में बीते एक दिन पूर्व लगभग सुबह 5 बजे करीब अचानक शिमेंट से लोड ट्रक का ब्रेक फेल हो गया जिससे ट्रक अन्यंत्रित होकर पलट गया डायबर चालक बाल बाल बचे बताया जा रहा की किन्ही अजय गुप्ता का ट्रक है तथा डाभौर के निवासी है तो आइए देखते हैं खबर को विस्तार से
देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट