आजादी पहुंची 75वे वर्ष में!पर बीजली नही पहूंची अब तक बरहाई में!
आजादी पहुंची 75वे वर्ष में!पर बीजली नही पहूंची अब तक बरहाई में!
यही है अमृतकाल
15वर्षों से आदिवासी विधायक पर आदिवासियों की सुनवाई नही
अब सिधे संपर्क राष्ट्रपतीजी से
ब्योव्हारी- प्रतिनीधी
मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहूल जिला शहडोल के ब्यौव्हारी तहसील के बुडबा क्षेत्र के मगरदहा ग्रामपंचायत के बरहाई टोला में
90प्रतिशत कोल जन जाति की संख्या अर्थात आदिवासी बाहूल क्षेत्र गांव विगत 15वर्षों से आदिवासी विधायक ही निर्वाचीत हो रहे । स्थानिय आदिवासी जनता द्वारा बार बार बीजली पाणी की मांग करने पर आज़ादी 75वे वर्ष में पहूंच गयी पर बरहाई में बीजली नही पहूंची! क्या हमें आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष मनाने सच में अधिकार है।? हर घर तिरंगा अभीयान तो इस वर्ष का है। पर घर घर बीजली अभीयान तो वर्षों से शुरू है फिर भी बरहाई आदिवासी बाहूल क्षेत्र बीजली नही।
चलो जब जागे तभी सबेरा!
अब सांसद रिती जी पाठक, विधायक शरद जी कोल!जनपद सदस्य तिवारी जी, सरपंच नवनिर्वाचित सरपंच महोदया , उपसरपंच तथा सभी ग्रा प सदस्य माननिय मुख्यमंत्री, बीजली मंत्री, बीजली के प्रमुख सचीव, मुख्य बीजली अभियंता । से मिलकर नया निवेदन दे। हो सकता है कुछ बात बने, ।
ना सडक, ना बीजली, ना पानी। फिर भी आजादी का अमृतकाल!