BREAKING NEWS:
हेडलाइन

कांग्रेस कमेटी का जिला लखीमपुर खीरी में धरना प्रदर्शन

Summary

जिल्हा लखीमपुर खीरी वार्ता:- आज दिनांक 22 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से […]

जिल्हा लखीमपुर खीरी वार्ता:- आज दिनांक 22 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन से जनपद के प्रभारी प्रदेश सचिव माननीय कुमुद गंगवार जी की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में प्रातः 11:00 बजे से बिलोवी मैदान लखीमपुर में सैकड़ों कांग्रेस जनों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मौजूदा सरकार को किसान विरोधी बताया उसके बाद धरना स्थल पर ही नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू मिश्रा जी का दर्जनों महिलाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया दूसरे कोंग्रेस नवनियुक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजीजुद्दीन सिद्दीकी जी का जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तदोपरांत एक-एक करके मुख्य रूप से दर्जनों कांग्रेसी जनों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए धान क्रय केंद्रों की व्यवस्था पर गन्ना मूल्य का भुगतान ना होना समस्याओं को लेकर के विस्तार से चर्चा करते हुए कहा या सरकार पूर्णतया किसान विरोधी है उसके बाद जुलूस के रूप में विलोवी हाल से कचहरी गेट तक सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान कचहरी गेट पर जाम करके बैठ गए और प्रदर्शन करते रहे सक्षम अधिकारी के आने के बाद उन्हें इस आशा और विश्वास के साथ ज्ञापन सौंपा गया कि यदि हमारी मांगों का ज्ञापन पर तत्काल महामहिम राज्यपाल जी ने संज्ञान न लिया तो किसानों की लड़ाई को सड़क पर उतर कर लड़ेगे, लड़ाई जब तक जारी रहेगी जब तक किसान का एक-एक दाना धान का सरकारी भाव खरीद नहीं होता और एक-एक पैसा बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो जाता आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव माननीय गुरमीत सिंह भुल्लर जी उपस्थित रहे। शेष प्रमुख कांग्रेस जनों में सहजेंद्र दीक्षित ,सूरज सिंह चौहान ,मुजीब उर रहमान ,सुजीता कुमारी, संजय गोस्वामी, कमलजीत सिंह प्रेम कुमार वर्मा कुंवर रवि प्रताप सिंह, किसान नेता आशीष सिंह,बलराम गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी रजत गुप्ता जी, सह संयोजक कमर आलम जीसगीर अहमद ,बुसरा खातून, रवि तिवारी ,राम ज्ञान शर्मा ,मोहन चंद्र उप्रेती, रामपाल शाक्य, ओमप्रकाश सिंह ,सत्य बंधु गौड़, के के मिश्रा, नवीन पांडे ,दीपक बाजपेई , राजेश विश्वकर्मा , इरफान मिर्ज़ा,अनिल गुप्ता, तारिक हुसैन, केके दीक्षित, राजेंद्र गुप्ता, पंकज शुक्ला, शीला कश्यप, चंद्र प्रभा अवस्थी,अनस खान, युसूफ खान ,दिनेश जिंदल, ओमप्रकाश सिंह ,रिशाल अहमद ,अंग्रेज सिंह, सचिनशाह आबिद भाई, पूर्व नगरपालिका परिषद चेयरमैन संजय शर्मा जी, रजनी अवस्थी ,मतीन शाह ,सतीश मिश्रा ,रामकुमार वर्मा रामकुमार अर्कवंशी ,नीरज बाजपेई ,नबी शेर,खान, सगीर खान ,शादाब ,कमर आलम, दिलशाद खान, रवि गोस्वामी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

अमर वासनिक
न्यूज एडिटर
पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क
7774980491

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *