सार्वजनिक माता मंदिर उकवा
जिल्हा बालाघाट वार्ता:- सार्वजनिक माता मंदिर उकवा में शाम 7:00 बजे माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों में श्रद्धा पूर्वक माता की आरती श्रद्धा पूर्वक संपन्न किया गया जिसमें सभी भक्त माता रानी के उत्सव का आनंद लेते हुए प्रतीत हो रहे हैं सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैं माता रानी के दर्शन पाकर उन्होंने बताया कि माता रानी उनके हर कष्टों का निवारण आसानी से कर देती है माता रानी की कृपा से सभी अच्छे हैं।
सीमा सोने कर
महिला न्यूज रिपोर्टर
बालाघाट