BREAKING NEWS:
भंडारा

मॅंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड चिखला खान कि चार शिक्षिकाये भुखमरी से बेघर

Summary

*पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क* विशेष वार्ता-पोलीस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क ने 6जुलै 2021 को प्रकाशित कि थी न्यूज़ वायरल होते हि मोबाइल फोन कि घंटियां बजने लगी व मॉंईल प्रशासन मे खल बली मच गई। अभी तो *पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क* […]

*पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क* विशेष वार्ता-पोलीस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क ने 6जुलै 2021 को प्रकाशित कि थी न्यूज़ वायरल होते हि मोबाइल फोन कि घंटियां बजने लगी व मॉंईल प्रशासन मे खल बली मच गई।
अभी तो *पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क* कि पहली प्रक्रिया शुरू हुई है और अभी न्यूज़ बहुत सी बाकी है शासन व जनता के बिच में मालुमात होने को!
शिक्षीका१) कु.नम्रता बेनीलाल कठौते.
२)कु.मंजशा प्रकाश बंसोड.
३)कु.सीमा शालीकराम अहिर.
४)कु.सुषमा बाबुराव भोयर.
यह१ ते ४क्रमशं शिक्षिकाए विवेकानन्द प्राथमिक स्कूल इंग्लिश/आर.एन.टि.सितासावंगी को बंद कर दिया गया हैऔर मॉंईल प्रशासन के उच्च अधिकारी ईस शिक्षन संस्था समिति के *सचिव* श्री.व्यगंनिय पुर्वकालीन विवेकानन्द शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री.राजेश भट्टाचार्य और ईनके सहयोगी श्री.गोपाल भट्टाचार्य उन्होंने मिट्टींग लेकर प्राथमिक शाला इंग्लिश/आर.एन.टी.स्कुल बंद करने कि घोषणा कर दी।
और शिक्षिकाओं को फोन कर 25/06/2019को यह बताया गया कि आपका डोंगरी बुजुर्ग शाला (मॉंईल)मे तबादला किया जा रहा है वहा जाकर अपना कार्य करें।
शिक्षिकाओं का वहां जाने पश्चात पता चला कि वहां पर इंग्लिश स्कुल कि कोई व्यवस्था नहीं है। वहां पर टिचर 12और उनके सहयोगी टीचर मिलाकर 18 का स्टाफ है उनकी खुदकि व्यवस्था नहीं है।
चारों शिक्षीकाओ को प्रताड़ित कराने वहा भेजा जारहा था, डोंगरी बुजुर्ग मॉंईल स्कुल जाने कि सुचना सिर्फ़ फोन पे दि गयी कोई लिखीत सुचना नहीं दि गयी। इससे चारों शिक्षीकाओ के मन मॉंईल प्रशासन के प्रति संघर्ष बढ रहा है।
चारों शिक्षीकाओ के उपर भुखमरी के बादल मंडरा रहे हैं
चारो शिक्षिका मॉंईल के शासन उपर कुछ भी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं ऐसी भावना भारतिय मॅंगनीज मजदूर संघ के महासचिव खलील कुरेशी ने व्यक्त कि और *पोलीस योध्दा न्यूज़ नेटवर्क* को यह जानकारी दी।
*मॅंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड* नागपुर हेड ऑफिस। ईस ओर ध्यान देकर चारों बेरोजगार शिक्षीकाओका भुखमरी होने से बचाये।
(आगे के समाचार दुसरे न्यूज़ में प्रकाशित।)
इस्पात व खान मंत्रालय न्यू दिल्ली वायरल

*राजेश उके*
डेप्युटी डॉयरेक्टर तथा विशेष पत्रकार:-9765928259

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *