BREAKING NEWS:
मध्यप्रदेश

मां की बगिया निर्माण हेतु प्रधान पाठकों को दिया गया प्रशिक्षण

Summary

बिरसा–: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना में से 1 माह की बगिया का निर्माण प्रत्येक शाला में किया जाना है जिसके अंतर्गत विकासखंड बिरसा की चयनित 287 शालाओं के प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण गुरुवार को मॉडल स्कूल बिरसा […]

बिरसा–: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना में से 1 माह की बगिया का निर्माण प्रत्येक शाला में किया जाना है जिसके अंतर्गत विकासखंड बिरसा की चयनित 287 शालाओं के प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण गुरुवार को मॉडल स्कूल बिरसा के दो कक्षों में तथा तीन चरणों में आयोजित किया गया प्रशिक्षण में सांत्वना अग्रवाल मध्यान भोजन प्रभारी जिला पंचायत बालाघाट सरिता रंग डाले जिला पंचायत बालाघाट हेमंत राणा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र बिरसा तथा गोविंद धुवारे वरिष्ठ उद्यानिकी विकास अधिकारी बिरसा द्वारा शिक्षकों को शाला परिसर में मां की बगिया निर्माण के तरीके एवं महत्व की जानकारी दी गई एवं मां की बगिया से निकलने वाली ताजा सब्जियों से होने वाले फायदे बताए गए तथा शैक्षणिक गतिविधियों में प्रायोगिक रूप से सम्मिलित कर विद्यार्थियों को लाभान्वित कैसे किया जाए बताया गया इस अवसर पर बीएसई सुरेंद्र से दूर हुए योगेश कुमार ताम्रकार अश्विनी कुमार राणा राम निरंजन तिवारी मध्यान भोजन प्रभारी एमआरसी श्रीमती रंजना योगराज विशेष एमआईएस शिवेंद्र तिवारी कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार ग्राम जन शिक्षा केंद्र चौक से हेमंत पाल के तुलसीदास धर्मेंद्र चौधरी गणेश चौधरी प्रहलाद पटले रविन्द्र ठाकरे राज चौधरी एस एस उइके रमेश तुरकर अमर सिंह धुर्वे रोहित कावरे राधेश्याम घुले खेमदा सोनवाने तथा विकासखंड बिरसा की मां की बगिया के चयनित 287 सालों के प्रभारी उपस्थित रहे

सीमा सोनेकर

न्यूज़ रिपोर्टर

जिला बालाघाट

मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *