तुमसर तहसील के गोबरवाही सितासावंगी गाव में स्ट्रीट लाईट कटने से लोगो के जान को खतरा
पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क को माहिती मिलनेनुसार गोबरवाही सितासावंगी की विज महावितरण कंपनी के द्वारा स्टीट लाइट कई दिनों से काट दी गई है इससे लोगो में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।लाइट कटने की वजह यह है कि ,ग्राम पंचायत व जिल्हापरिषद ने वर्षों का बिल नहीं भरा है । ग्रामपंचायत जिल्हापरिषद को बोलती है और जिल्हापरिषद ग्रामपंचायत को बोलती है । इससे लोगों को कितनी परेशानी उठानी पड़ रही है ।लोग शाम को घरों से घूमने अपने परिवारो के साथ निकलते है ।तो गाव के अंदर देखते है तो अंधेरा ही अंधेरा ,तो जान को धोका नहीं क्या…? किसी सांप ने काटा विंछू ने काटा या कोई प्रकार का कीड़ा इसका जवाबदार कोन रहेगा ? लोगो ने सोचा की इसका जबाबदार सिर्फ ग्रामपंचायत व जिल्हापरिषद व नेता रहेंगे जिस समय चुनाव आते है उस पर नेता उनके घरों में जाकर वोट मांगता है और बड़ी बड़ी बाते बताता है कि मै जीत के आने के बाद मै तुम्हारे जो भी काम होंगे मै आपका काम करूंगा जब नेता जितके आता है तो गरीब लोगो को भूल जाता है ।मतलब यहां सोचने की बात है ।मतलब गरीब लोगो का मज़ाक उड़ा रहे है ।आज कहीं दिनों से स्टिट लाइट कटी है कोई भी नेता का ध्यान नहीं मतलब गरीबों का ही मरण है । लॉकडाउन के समय से कई पेपर में आ रहा था कि बिल मत भरो ।आपका इलेक्ट्रिक बिल माफ हो जाएगा गरीब लोग भरोसे पर रहे कि हमने तो नेता लोगो को चुनकर लाया है ।हमारा बिजली बिल माफ हो जाएगा लोग वेटिंग पर रहे । कहा हुआ बिजली माफ …?मतलब लोगो को गुमरा करना महावितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी भंडारा से आते है ।और बोलते है कि तुमने बिल क्यों नहीं भरा तुरंत में बिल भरो नहीं भरोंगे तो मै लाइट काट दूंगा ।फिर गरीब आदमी तुरंत में पैसे कहा से लाएंगा गरीब ने पैसा नहीं दिया तो अधिकारी तुरंत उसी समय लाइट काट दी जाती है तो परेशानी नेताजी को या गरीब को यहां सोचने की बात है ग्राम पंचायत दिवाकर लेती है वो पैसा गया कहा शासन के तरफ से पंधरा वित्त आयोग योजना अन्तर्गत १५ लाख रुपया आता है वो पैसा कहा जाता है कोनता विकास किया जाता है ऎसे ग्रामपंचायत की चौकशी की जाय बिचारा गरीब दिन भर काम पे जाता शाम को काम से आता है और घर से बाहर देखता है तो अंधेरा ही अंधेरा
रुपसिंग फत्तुजी पिलगर
पौनारखारी हमेशा
पत्रकार