1 लाख 24 हजार का माल जब्त, 2 गिरफ्तार

*पुलिस योद्धा न्यूज़ नेटवर्क* .
गुप्त सुचना के आधार पर *दुर्गापुर पुलिस ने *1*लाख 24* *हजार* के माल समेत दो आरोपियो को गिरफ्तार किया .पुलिस ने कारवाई शनिवार को वार्ड क्र 4 में की .पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी के वार्ड क्र 4 में शराब लायी जा रही है . इस आधार पर पुलिस पीछा कर रही थी .पुलिस ने मौका पाकर कारवाई की . वाहा पर *1लाख 24 हजार 400 रूपए* का माल जप्त किया .
इस दौरान *दुर्गापुर* निवासी *प्रकाश विजय बरवेकर* और *ऋतिक प्रमोद चिंचोली* को गिरफ्तार किया गया .
कारवाई *थानेदार *स्वप्निल धुले* के मार्गदर्शन में PSI *प्रवीण सोनोने* , सुनील गोरकर , उमेश वाघमारे , मनोहर जाधव , सूरज लाटकर , संतोष आड़े आदि ने की .
*विशाल .र. यादव*
जिल्ला चंद्रपुर विभागीय न्यूज़ रिपोर्टर *मरा*
9529050310