तुमसर तहसील के गोबरवाही परिसर में बांधकाम कामगार नोंदणी शुरू कॉन्ग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले इनके र्निदेशानुसार कामगारों को योजना लेने के लिए आवाहन—-

राज्य में बांधकाम कामगार आरोग्य विषय शैक्षणिक व सामाजिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनको अर्थसहाय्य करने के दृष्टिकोण से राज्य के बांधकाम कामगार कल्यानकारी मंडल स्थापना करके राज्य शासन के बांधकाम कामगार कल्यानकारी योजना के तहत २०२१ राज्य मैं शुरू किया गया है कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटोले इनके निर्देशानुसार व असंगठित कांग्रेस कामगार संघटना के अध्यक्ष के निर्देश से चिखला जिला परिषद अंतर्गत आने वाले गांव में जिस जिस ठिकान में काम शुरु है उसी ठिकान में कामगार नोंदणी कार्यालय अधिकारी जाकर कामगारों की नोंदणी कर रहे सदर कामगार नोंदणी की शुरुआत 8 सप्टेंबर रोज गोबरवाही परिसर में शुरू किया गया है संबंधित गोबरवाही परिसर के कामगारों ने नोंदणी किया जाए ऐसा आवाहन तालुका कांग्रेस कामगार संगठन के अध्यक्ष कृष्णकांत बघेल इन्होंने किया है उसी समय कांग्रेस के असंगठित कामगार संघटना के जिला अध्यक्ष मार्केड भेंडारकर असंगठित कामगार संघटना के तालुका अध्यक्ष कृष्णकांत बघेल सुभाष आजबले अजहर पाषा बांधकाम अधिकारी अनंत सोनकुसारे प्रकाश जांभुलकर मदन साठवणे नरेंद्र गेडाम गुरुदेव राउत अजीम खान अरुण मलगाम विनोद आंबाडारे रूषी मंडावी कृष्णा मलगाम आदि प्रमुख मान्यवर उपस्थित कामगार नोंदनी शुरू की गई है