BREAKING NEWS:
मध्यप्रदेश

आज सोमवार सक्करदारा पोलीस स्टेशन में नव नियुक्त वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक माननीय श्री धनंजय पाटिल और दक्षता समिति,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक दलों की सम्मानित महिलाओं और महिला दक्षता समिति की तरफ से विभिन्न क़ानून,व्यवस्था के मुद्दों पर कार्य करने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी माननीय श्री अरविंद कुमार चरणानंद जी का सम्मान,सत्कार करते हुए समिति की सम्मानित महिलाओं द्वारा पवित्र रक्षासूत्र का प्रतीक पावन राखी बांधी गई

Summary

                आज सोमवार सक्करदारा पोलीस स्टेशन में नव नियुक्त वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक माननीय श्री धनंजय पाटिल और दक्षता समिति,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक दलों की सम्मानित महिलाओं और महिला दक्षता समिति […]

                आज सोमवार सक्करदारा पोलीस स्टेशन में नव नियुक्त वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक माननीय श्री धनंजय पाटिल और दक्षता समिति,वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक दलों की सम्मानित महिलाओं और महिला दक्षता समिति की तरफ से विभिन्न क़ानून,व्यवस्था के मुद्दों पर कार्य करने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी माननीय श्री अरविंद कुमार चरणानंद जी का सम्मान,सत्कार करते हुए समिति की सम्मानित महिलाओं द्वारा पवित्र रक्षासूत्र का प्रतीक पावन राखी बांधी गई और अपने शहर,परिसर को स्वच्छ सुंदर सुरक्षित रखने की परिकल्पना की गई इस सफल आयोजन को सफल बनाने में सक्करदारा पोलीस स्टेशन की खुफिया टीम के पोलीस अधिकारी श्री अविनाश टुले, पंकज कुभंलकर, ममता बंसोड जी और DB इंचार्ज API अहवाड साहब तथा सभी सम्मानित कर्मचारियों का योगदान सराहनीय था।।जय हिंद।। वंदे मातरम्।।🙏🏻🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *