तुमसर तहसिल के बावनथडी नदी से आधीरात रेती चोरी महसूल को चुना जेसीबी द्वारे उत्खनन व ट्रक , ट्रैक्टर से करते है चोरी व तक्रार करने के बाद भी कोई प्रकार की कार्यवाही नहीं
तुमसर तहसील के बावनथडी नदी से आधीरात रेती का उपसा किया जाता है । बावनथडी नदी के किनारे चांदमारा ,लोभी, चिखली , पाथरी , देवनारा आष्टी यहा रेती घाट से हर दिन रेती निकाल के जंगलों में साठा किया जाता है।और वहा से ट्रक , ट्रैक्टर से बिना रॉयल्टी से हर दिन रेती चोरी की जाती है ।व बावनथडी नदी की रेती प्रसिद्ध है । इसीलिए रेती माफिया की उस घाट पर नजर रहती है । और नदी को पुर आने के पहले रेती उत्खनन के लिए रेती तस्कर में चढाओढ सुरु है । और ६ घाटों से हर रोज रात से सबेरा तक रेती का उत्खनन सुरु रहता है । ये सब कुछ प्रकार महसुल व पोलिस विभाग को मालूम है ।परन्तु कोई प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है ।इस प्रकार शासन का लाखो रूपया महसुल को चुना लग रहा है ।आधीरात को चोरी होने से रोड की दूरदशा हो चुकी है । परन्तु इसमें किसी को लेनदेन नहीं जिल्हाधिकारी संदीप कदम ने महसुल के अधिकारी व कर्मचारी व गोबरवाही के थानेदार दीपक पाटिल इन पे भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है ।क्योंकि इन दोनों विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को मालूम है रेती चोरी कई दिनों से चालू है तक्रार भी की गई थी । रेती के भी पुरावे भी साथ में भेजे गए थे पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है । तो ऐसे अधिकारी व कर्मचारी व रेती तस्कर पे भी चौकशी कर के कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग लोगो ने की है ।
रूपसींग फत्तुजी पिलगर
पौनारखारी हमेशा
पत्रकार