*सांसद पटेल ने की भंडारा नगर परिषद क्षेत्र के पदाधिकारीयो से चर्चा*
सांसद मा. श्री प्रफुल पटेल जी की प्रमुख उपस्थिती में आज भंडारा शहर में पक्ष बैठक आयोजित कि गई। भंडारा शहर में सांसद श्री पटेल ने भंडारा नगर परिषद क्षेत्र के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं से शहर के विविध विषयो पर चर्चा की । सांसद श्री पटेल ने इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी ने निर्धार कर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस की विचारधारा से नागरिको को अवगत कराने के लिये घर – घर पहूंचना चाहिए । महाविकास आघाडी की सरकार अच्छा और जनहित में कार्य कर रही है । अपने बच्चो के भविष्य के लिये अच्छे विचारो के व्यक्तियो को जनता ने साथ देना चाहिए, इसके लिये सभी ने एकजुटता से कार्य करना चाहिए । पक्ष के सभी पदाधिकारी आगामी चुनाव के दृष्टी से अच्छा नियोजन कर कार्य प्रारंभ करे। इस अवसर पर पक्ष पदाधिकारियों को संगठन मजबूत बनाने हेतु नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस बैठक में सांसद श्री प्रफुल पटेल के साथ सर्वश्री आमदार राजू कारेमोरे, नाना पंचबुद्धे, पूर्व आमदार राजेंद्र जैन, पूर्व सांसद मधुकर कुकड़े, धनंजय दलाल, व महेंद्र गडकरी, विनय मोहन पशीने, बाबू बागड़े, परवेज पटेल, डॉ. रविंद्र वानखेड़े, डॉ. जगदीश निबार्ते, यशवंत सोंकुसरे, कु. नेहा शेंडे, सौ. शुभांगी खोब्रागडे, हेमंत महाकाडकर, आश्विन बागड़कर, राहुल निर्वाण, हिमांशु मेंढे, आशीष दलाल, सोनू खोब्रागडे, सौ. मंजूषा बुरडे, अमन मेश्राम सहित भंडारा शहर नगर परिषद क्षेत्र के पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में अन्य पक्ष के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद श्री पटेल के नेतृत्व पर विश्वाश रखकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष में प्रवेश किया।
*राजेश उके*
सहकारी संपादक
तथा विशेष पत्रकार
-9765928259