सखौहा गाँव की विधवा को अब तक नही मिला प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ महिला ने मंडल अध्यक्ष को सुनाई फरियाद
सखौहा गाँव की विधवा को अब तक नही मिला प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ महिला ने मंडल अध्यक्ष को सुनाई फरियाद
जनपद पंचायत उंचेहरा के परसमनिया पठार के बहुत से ऐसे आदिवासी व हरिजन परिवार है नो झोपडो में पन्नी तान जीवन यापन करने को मजबूर है फिर भी उंन्हे प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
ऐसा ही एक मामला सखौहा खुर्द से प्रकाश में आया है जहां गुलाब बाई के पति का स्वर्ग वास लगभग 20 वर्ष पहले हो चुका है ऐसी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बतालाई जा रही है। जिसे न तो खाद्यान मिल पा रहा है और न ही अब तक उसे आवास योजना का लाभ मिल सका। उक्त महिला ने भारतीय जनता पार्टी मंडल परसमनिया के अध्यक्ष विनायक यादव समेत नवागत सरपंच के समक्ष सुनाई फरियाद।
बतलाया जा रहा है सखौहा गाँव मे रोजगार सहायक बिना सुविधा सुल्क के काम ही नही करते ऐसे आरोप लगाए जा रहे है। खैर यह जांच का मामला है लेकिन विडंबना है तहशीलदार,हल्का पटवारी जनपद पंचायत उंचेहरा की सी ई ओ इंजीयर पी सी ओ व अन्य जिम्मेदार अधिकारी निर्माण कार्यो का यदा कदा अवलोकन करने जरूर पहुचते है। लेकिन शासन के द्वारा संचालित योजना का लाभ वास्तविक जरूरत मंद परिवार हित ग्राही को मिल पा रहा है य नही शायद जनपद पंचायत उंचेहरा में देखने वाला कोई नही।
उसी का परिणाम है परसमनिया पठार में गुलाब बाई जैसे अति गरीब परिवार को शासन के द्वारा संचालित योजना का लाभ ही नही मिल पा रहा है और वह आज भी झोपड़े में पन्नी तान जीवन यापन करने को मंजूर है।।
इनका कहना
गुलाब बाई के द्वारा मुझे अवगत कराया गया है कि रोजगार सहायक की लापर वाही से उसे अब तक योजना का लाभ नही मिला मैं इस मामले को जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकिरियो को अवगत कराते हुए महिला को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा-
विनायक यादव मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल परसमनिया