BREAKING NEWS:
देश मध्यप्रदेश हेडलाइन

विधानसभा अध्यक्ष के विधानसभा में आज तक नहीं बदला गया खरब ट्रांसफर – सीमा जयवीर सिंह सेंगर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नही बदला गया जला ट्रांसफार्मर

Summary

देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट रीवा। हमेसा सुर्खियों में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं जननायिक सीमा जयवीर सिंह सेंगर ने कहां है देवतालाब विधान सभा के आने वाली ग्राम पंचायत की ग्राम कुलबहेरिया एवं पिपरा, […]

देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट

रीवा। हमेसा सुर्खियों में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवं जननायिक सीमा जयवीर सिंह सेंगर ने कहां है देवतालाब विधान सभा के आने वाली ग्राम पंचायत की ग्राम कुलबहेरिया एवं पिपरा, रामपुर,एवं कई ग्राम पंचायत , विगत माह से जला हुआ ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा नहीं बदला जा रहा जबकि उस ट्रांसफार्मर के उपभोक्ता अपना बिल लगातार जमा करते आ रहे हैं लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता की वजह से उपभोक्ता इस गर्मी में वह बारिश के माह में अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने सीमा जयवीर सिंह सेंगर को अवगत कराया के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनको आश्वस्त किया गया के ट्रांसफार्मर जल्द बदल दिया जाएगा उनके कई बार कहने के बावजूद भी आज तक ट्रांसफार्मर न बदले जाने से सीमा जयवीर सिंह सेंगर ने कहा है कि शिवराज सरकार की अगर यही रवैया रहती है तो ग्राम पंचायत के लोगों के साथ हम धरना करेंगे को वह उसी जले हुए ट्रांसफार्मर मैं चार्ज करके अपना धरना देंगे जब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाएगा देवतालाब विधानसभा के जनता ऊपर हम अत्याचार नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *