हेडलाइन

लव जिहाद पर केंद्रीय कानून बनाए और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र डायल करके फांसी की सजा दें।

Summary

जिला नागपूर वार्ता:- आज दि ३१/१०-/२० को नागपुर के “उत्तर नागपुर विधानसभा” मे निषेध सभा आयोजीत कि गई थी बल्लभगढ़ में लव जिहाद की घटना नारी समाज के साथ घोर अत्याचार बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक हिंदू बेटी को जबरन अपहरण […]

जिला नागपूर वार्ता:- आज दि ३१/१०-/२० को नागपुर के “उत्तर नागपुर विधानसभा” मे निषेध सभा आयोजीत कि गई थी बल्लभगढ़ में लव जिहाद की घटना नारी समाज के साथ घोर अत्याचार बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक हिंदू बेटी को जबरन अपहरण करने का प्रयास किया गया और विरोध करने पर उस बेटी को गोली मार दी हत्या करके बदमाश तौसीफ रेहान फरार हुआ, देश में नियमित लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं देश का कोई भाग अछूता नहीं है इस अपराधिक कृत्य की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रीय महिला परिषद ओजस्विनी घोर निंदा करते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि अभिलंब लव जिहाद पर केंद्रीय कानून बनाए और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र डायल करके फांसी की सजा दें।

ईस कार्यक्रम मे अ.हि.प विदर्भ प्रातं के महामत्रीं किशोर दिकोंडवार,
राष्ट्रीय महिला परिषद प्रातं के अध्यक्ष सौ अस्मिताताई भट्ट
अ.हि.प जिल्हा अध्यक्ष वैभव कपुर,
रा.ब.दल के अध्यक्ष कुणाल बारापात्रे,
रा.ब.दल के महामंत्री अक्षय मुद्दमवार,
योगेश गायकवाड अहिप नागपुर उपाध्यक्ष
रा.ब.दल उत्तर विधानसभा सपंर्क प्रमुख परितोष लाऊत्रे
सचिन शुक्ला ,अमर खरे,गोविदां शेट्टी,विलास पुनेकर,
किरण भुराणी रा.ब.दल काटोल विधानसभा अध्यक्ष आदी कार्यकर्ते उपस्थीत थे।

संजय निंबाळकर
उपसंपादक
पोलीस योद्धा न्यूज नेटवर्क
9579998535

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *