राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भ-प्रांत अध्यक्ष श्री अनूपजी जायसवाल इनका रविवार को नागपुर दौरा.
नागपुर : दि.४ – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दाल विदर्भ प्रांत अध्यक्ष श्री अनूपजी जयसवाल इनका रविवार ०६.१२.२०२० शौर्य दिवस के दिन दौरा प्रस्तावित है.
उनका सुबह १० बजे बुटिबोरी में भव्य स्वागत होगा.उस समय अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतमंत्री किशोर दिकोंडवार , नागपुर जिल्हाध्यक्ष वैभव कपूर,नागपुर सहमंत्री प्रसाद काठीकर,उपाध्यक्ष योगेश गायकवाड़, राष्ट्रीय बजरंग दल के नागपुर जिल्हाध्यक्ष यजेन्द्रसिंग ठाकुर,महामंत्री अक्षय मुद्देमवार बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहेंगे.
अनूपजी जयसवाल नागपुर में दिन भर सभी विधानसभा क्षेत्र में दौरा करके कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहेंगे..शाम को दीक्षा-भूमि जाकर मान वंदना करके नागपुर से आगे के दौरे हेतु प्रस्थान करेंगे..
प्रसाद काठीकर
सहमंत्री, नागपुर
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद
प्रतिनिधि,नागपुर
व्हाट्सएप
9860458389