मेदनीनगर 15 मार्च देशव्यापी बैंक कर्मियों के हड़ताल के समर्थन में आज छः मुहान पर बाम लोकतांत्रिक मोर्चा के द्वारा मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा देश की सरकारी कंपनी को निजी करण के विरोध में पुतला दहन किया गया।
मेदनीनगर 15 मार्च
देशव्यापी बैंक कर्मियों के हड़ताल के समर्थन में आज छः मुहान पर बाम लोकतांत्रिक मोर्चा के द्वारा मोदी सरकार के द्वारा किया जा रहा देश की सरकारी कंपनी को निजी करण के विरोध में पुतला दहन किया गया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री देश की नवरत्न कंपनियां को अपने कारपोरेट मित्रों के हाथों बेच रहे हैं उससे यह साफ हो गया है कि वे देश के प्रधानमंत्री के रूप में आम जनता के रूप में काम नहीं कर के कारपोरेटो के गुलामी करने में लगे हुए हैं ऐसी परिस्थिति में देश की जनता को गोलबंद होने की आवश्यकता है और उन्हीं नीजी करण के विरोध में आज आज देश के तमाम बैंक कर्मी से लेकर के ग्रामीण बैंक के कर्मचारी सभी दो दिवसीय हड़ताल पर है। बम लोकतांत्रिक मोर्चा इनका समर्थन करती है और देश के प्रधानमंत्री को यह चेतावनी देती है कि देश को गुलाम बनाने की साजिश उनके द्वारा किया जा रहा है उसके खिलाफ बाम लोकतांत्रिक मोर्चा सड़क पर उतर कर विरोध करेगी और उनके इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी। नुक्कड़ सभा का पुतला दहन कार्यक्रम में भाकपा के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह, के डी सिंह,नगर सचिव सुरेश ठाकुर, आलोक कुमार तिवारी चंद शेखर तिवारी, ललन कुमार सिन्हा, प्रभु कुमार शर्मा, अभय कुमार, प्रभु साह, भाकपा माले के जिला सचिव आ एन सिंह, रविंद्र भूइंया, नंदलाल सिंह, बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के मनोज कुमार, लोकतंत्र बचाओ मोर्चा से, रवि पाल, जन संग्राम मोर्चा के जिला अध्यक्ष बृज नंदन मेहता, झारखंड क्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु, विश्वनाथ राम, हुल झारखंड क्रांति दल के राम लखन महतो, फूलन देवी विचार मंच के शैलेश चंद्रवंशी, इप्टा से संजीव कुमार संजू सहित कई लोग उपस्थित थे।
रुचिर कुमार तिवारी
जिला सचिव
भाकपा