महामानव भारतरत्न डाॅ बाबासाहब को कोंढाली थाने में अभिवादन किया गया
संवाददाता- कोंढाली /दुर्गाप्रसाद पांडे:-
भारतीय संविधान के शिल्पकार महामानव भारतरत्न डाॅ.बाबासाहेब अंबेडकर इनके 130वे जन्म दिवस पर कोंढाली पुलीस स्टेशन में थानेदार विश्वास फुलरवार द्वारा विनम्र अभिवादन किया गया । इस अवसर पर कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे ,उपसरपंच स्वप्निल व्यास, जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाळासाहेब जाधव, संजय राऊत, ब्रजेश तिवारी, राजेंद्र खामकर, दुर्गाप्रसाद पांडे, महेंद्र धर्मे, याकूब पठाण,पुलीस विभाग के सहायक पोलीस निरिक्षक प्रभू ठाकरे, स पो नि -राम ढगे, ए एस आय दिलीप इंगले, थाने में उपस्थित पुलीस कर्मचारियों के साथ साथ कोंढाली थाना क्षेत्र के पुलीस पटेल, एवं शांतता कमेटी के सदस्यों के उपस्थित में में यह समारोह संपन्न हुआ । ए एस आय सुभाष सालवे ने उपस्थितों का आभार व्यक्त किया ।
इसी प्रकार कोंढाली में स्थानिय स्वराज्य संस्था, ग्राम पंचायत धुरखेडा, कोंढाली के पंचशील नगर, शनिवार पेठ, विकास नगर, गांधी ले-आऊट, में भी महामानव को अभिनंदन किया गया ।