महाराष्ट्र हेडलाइन

पुर्व गृहमंत्री ,विधायक अनिल देशमुख ने देर रात पृथकवास के लिये 50बेड की व्यवस्था देर रात पहूंचे निरिक्षण करणे

Summary

संवाददाता-काटोल संपुर्ण राज्य सहित नागपुर शहर तथा ग्रामिण आंचल में कोरोना के बढते प्रभाव पर नियंत्रण लाने के लिए कोविड 19जांच के बाद संक्रमित मरीजों को जिनके घरों में संक्रमित मरीज के पृथकवास की व्यवस्था नही है। ऐसे कोविड मरीजों […]

संवाददाता-काटोल
संपुर्ण राज्य सहित नागपुर शहर तथा ग्रामिण आंचल में कोरोना के बढते प्रभाव पर नियंत्रण लाने के लिए कोविड 19जांच के बाद संक्रमित मरीजों को जिनके घरों में संक्रमित मरीज के पृथकवास की व्यवस्था नही है। ऐसे कोविड मरीजों के लिये काटोल के तिरूपती लक्ष्मी मंगल कार्यालय में आरोग्य सेवा के साथ 50बेड कोविड पृथकवास की व्यवस्था पुर्व गृहमंत्री तथा काटोल के विधायक अनिल देशमुख के निर्देश पर पृथकवास की व्यवस्था कि गयी है, जिसके निरिक्षण के अनिल देशमुख सी बी आय के साथ देर रात्रि तक जांच में सहयोग करने के बाद रात 10-30के दरमियान अपने चुनाव क्षेत्र में में पहूंचे, तथा कोविड पृथकवास के व्यवस्था का निरिक्षण कर इस अवसर पर उपस्थित कोविड आपत्ती व्यवस्थापन विभाग के अध्यक्ष श्रीकांत ऊंबरकर व आपत्ती व्यवस्थापन इंडिकेटड आॅफिसर अजयचरडे, निलेश कदम , शशांक व्यव्हारे , संजय पाटील तथा अन्य अधिकारीयों को यहां के पृथकवास और पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिये । इस अवसर काटोल पंचायत समीती, कृषी उपज मंडी, जिला परिषद , पंचायत समीती के साथ साथ नगर परिषद के पदाधिकारी भी कोविड 19के दिशा निर्देश का पालन करते हुए उपस्थित थे,। इसी प्रकार विधायक अनिल देशमुख द्वारा काटोल न प के स्कूल क्र छह में आपत्ती व्यवस्थापन विभाग द्वारा संचालित कोविड केअर सेंटर पहूंचे तथा यहां के व्यवस्था के बारे में सी सी सी में भरती कोविड मरीजों से जानकारी ली। बादमे नरखेड के लिये रवाना हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *