नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश
पोलिस यौद्धा न्यूज़ नेटवर्क को मिली जानकारी के अनुसार ,शहर के सकरदरा एरिया में हैवानी नज़र आयी ।
जहाँ एक और प्राणघातक संक्रमित करने वाली बीमारी कोरोना ने आतंक मचा रखा है जिसके वजह से दुनियाभर में लाखों लोगों को अपने जिंदगी से हाथ धोना पड़ा वहाँ दूसरी और ऐसी ही एक भयानक विकृति वाला वाइरस न जाने कब से हमारे समाज मे फैला हुआ है न जाने यह विकृत वाइरस कब जाएंगा।
ऐसी ही विकृत मानसिकता लेकर एक 22 वर्षीय युवक ने जबर्दस्ती घर में घुसकर 16 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने की कोशिश की। चौंकाने वाली घटना बुधवार को शाम करीब 8 बजे सकरदा इलाके में हुई। पुलिस ने अभद्रता सहित विभिन्न आरोपों में युवक को गिरफ्तार किया। जाँच पड़ताल अभी सुरु की गई है यह सूचना अविनाश महाजन ने tweet कर दी है।
समाज से न जाने यह विकृत मानसिकता वाला वाइरस कब जायेगा और इसकी वैक्सीन कब तक बनेंगी इस तरह की बलात्कारी मानसिकता वालों को सख्त क़ानून के तहत सजा देनी चाहिए।
श्री राकेश ज्ञानहर्ष
नागपुर विभागीय प्रमुख संवाददाता
8484874218