हेडलाइन

जागतिक नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस द्वारा जनजाजरुकता अभियान

Summary

जागतिक नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस द्वारा जनजाजरुकता अभियान   कोंढाली- संवाददाता   26जुन विश्व नशामुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर कोंढाली पुलिस द्वारा कोंढाली नगर तथा कोंढाली थाने के कई गांवों के गली, नुक्कड, चौराहे, मुहल्ले, टी पाईंट के […]

जागतिक नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस द्वारा जनजाजरुकता अभियान

 

कोंढाली- संवाददाता

 

26जुन विश्व नशामुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर कोंढाली पुलिस द्वारा कोंढाली नगर तथा कोंढाली थाने के कई गांवों के गली, नुक्कड, चौराहे, मुहल्ले, टी पाईंट के साथ साथ यातायात के परिवहन केंद्रों पर कर नाश करने से होनेवाले दुष्परिणामों के बारे में जनजागरुकता अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत बताया गया की ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में यह तस्वीर उभर रही है कि स्कूली छात्र(16से22आयुवर्ग) तथा युवा पिढी नशे के आदी होते जा रहे हैं। नशे के आदी होने के वजह से उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण आंचल की सड़कों , जिला सड़कों, राज्य राजमार्गों के साथ-साथ राजमार्गों के वाहन चालकों परिचालकों में भी नशीली पदार्थों एवं शराब तथा अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करने के चलते वाहन चालक परिचालकों को बडी बडी दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। नाशा- पाणी पर नियंत्रण के लिए महाराष्ट्र पुलिस के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान के तहत जगह जगह जानकारी जानकारी दी गई। इस अवसर पर नशीली दवा की गोली – करती है जीवन की होली आदी विषयों पर जन जागरूकाता अभियान चलाया गया।

नागपुर जिले के कोंढाली थाने की ओर से नागपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मकनीकर, उप विभागीय पुलिस अधिकारी काटोल नागेश जाधव, स पो नि अजीत कदम, के मार्गदर्शन में कोंढाली थाने के उप निरीक्षक राम ढगे, देवेंद्र सोनावले तथा यातायात शाखा के शिपाहीयों द्वारा कोंढाली नगरी के गली,नुक्कड़,टी प्वाइंट, वाहन यातायात परिवहन केंद्रों, बाजार चौक, मुहल्ले मुहल्ले, के साथ दुधाला, बाजारगांव में 26जुन रविवार के दोपहर व शाम को पुलिस कर्मियों द्वारा यहां के युवा मंडल, के सदस्य व सामाजिक, शैक्षणिक, खेल संगठन के पदाधिकारी झुग्गी-झोपड़ी में नशा करने वालों को नशिले पदार्थों के उपयोग किये जाने होने वाले दुष्परिणामों, के साथ-साथ नशिले पदार्थों, सिगरेट, शराब, तंबाकू तथा धूम्रपान से, दांतों, गले, फेफड़े, हृदय, गुर्दे, पाचन तंत्र के साथ-साथ कैंसर रोगियों की संख्या में वृद्धि के होने रही है । इन सब पर नियंत्रणपाने जनजागृती की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *