*चिखला ग्राम के जिल्हा परिषद हायस्कूल मे चोरी*
*पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क सहकारी संपादक राजेश उके वार्ता:-पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क को गोबरवाहि पोलीस स्टेशन के थानेदार दिपक पाटिल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चिखला जिल्हापरिषद कि मुख्याध्यापिका श्रीमती कल्पना भोस्कर द्वारा दि गयी चोरी रिपोर्ट पर अपराध के तपास अधिकारी पोलीस नायक गजानन चौहान ने चोबीस घंटे के अंदर आरोपियों को पोलीस कस्टडी में ले लिया।
स्कुल में हो रहे काम के सामान मे ८०पेटी स्टाईल जोंकि २९,४००रुपयेऔर ०५गोंणी चुना पावडर ४,०००रुपयेंका हुआ यह सामान बरामद किये।
अपराध क्रमांक २७/२००१कलम ४५४,४५७,३८०,३४भा.द.वि.अर्तगत गुन्हा दर्ज होकर आगे आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और आगे कार्यवाही थानेदार दिपक पाटिल साहाब के मार्गदर्शन मे पोलीस नायक चव्हाण और पोलीस शिपाई विष्णु जाईभाई कर रहे हैं।
*राजेश उके*
सहकारी संपादक
तथा विशेष पत्रकार
९७६५९२८२५९