ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बालाघाट जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण विकास संबंधी सभी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर हर महा जिलों की ग्रेडिंग की जाती है महा मार्च 2021 की ग्रेडिंग में बालाघाट जिला संपूर्ण मध्यप्रदेश में भोपाल के बाद द्वितीय स्थान पर आया है यह बालाघाट जिले के लिए अच्छी उपलब्धि है कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमामाहेश्वरी के सतत मार्गदर्शन एवं योजनाओं की समीक्षा के फलस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हम मां ग्रामीण आजीविका मिशन नरेगा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री आवास योजना मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना पंचायत सेक्टर एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की मासिक प्रगति के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग की जाती है इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में बालाघाट जिले में माह मार्च में ए प्लस रैकिंग हासिल की।
सीमा सोनेकर
न्यूज़ रिपोर्टर
जिला बालाघाट
मध्यप्रदेश