*ग्रामीण रूग्णालय (अस्पताल) के निर्माण कार्य के लिये अतिरिक्त निधी मांग* *चार वर्षों से ठप्प है निर्माण कार्य*

संवाददाता -कोंढाली (दुर्गाप्रसाद पांडे)
कोंढाली तथा समीपस्थ सर्व सामान्य,-एवं आदिवासी तथा जाती के साथ साथ घुमांती जाती के नागरिकों के स्वास्थ निरिक्षण तथा स्वास्थ लाभ के लिये यहां का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवा कम पडने लगी थी।इस लिये स्थानिय विधायक तथा मंत्री अनिल देशमुख ने आरोग्य विभाग के के सहयोग से कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दर्जोन्नत कर यहां ग्रामीण ॠग्णालयाल का प्रस्ताव प्र-शा-मा-2013प्र- क्र-279-आरोग्य (3 )दिनांक 24जून 2013 में मंजूर करवा कर ग्रामीण ॠग्णालयके निर्माण कार्य के लिये साढे चार करोड रूपये लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कार्यालय को सौंपे गये । जिसका 26 जून 2014को भूमिपूजन भी संपन्न हुआ । इस बीच राज्य में सत्ता बदली । नवम्बर 2014 में नवनिर्वाचित विधायक डाॅ आषिश देशमुख ने संबधित मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर ग्रामीण ॠग्णालय के निर्माण कार्य को गती तो दी। जिससे वर्ष 2017 तक यहां के ग्रामीण ऋग्णालय का 70प्रतिशत निर्माण कार्य किया गया । किन्तु इस बिच विधायक डाक्टर आषिश देशमुख ने अपनें विधायक पद से त्यागपत्र दिया। फलस्वरूप 39%बचे हुये निर्माण कार्यों के लिये मंजूर भवन निर्माण निधी मिलना बंद हुआ जिससे यहां के ग्रामीण ऋग्णालय का निमार्ण विकास कार्य रूका हुया है । यहां के ग्रामीण रूग्णालय निर्माण कार्य वर्ष 2017से ठप्प है। इस बिच अक्तूबर 2019 में हुये विधानसभा चुनाव में विधायक तथा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पुन्हाः विजयी होकर विधायक बने। उन्होने पहले ही बैठक में कोंढाली के ग्रामीण रूग्णालय के ठप्प पडे निर्माण कार्य तथा अध्यावत उपकरणों के लिये विकास निधि के लिये प्रांकलन (ईस्टिमेट) बनानाने के लिये लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को निर्देश देये। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नागपूर कार्यालय द्वारा बचे हुए निर्माण कार्य तथा अधिकारी तथा कर्मचारी निवास के लिये साढे चार करोड रूपयों का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है । लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को इस प्रस्ताव को जल्द भेजने के आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने निर्देश भी दिये ।
बताया जाता है की कोंढाली प्रा स्वा केंद्र को दर्जोन्नत करने की आवश्यकता होने की जानकारी स्थानिय ग्राम पंचायत के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्नील व्यास , जिला परिषद के पुर्व जि प सदस्य रामदास मरकाम तथा कमलेश गुप्ता ने बताया की कोंढाली तथा समीपस्थ ग्रामीण अंचल के साथ साथ समीपस्थ वर्धा जिले के कारंजा तहसील के अनेक गांव के नागरिकों के स्वास्थ निरिक्षण तथा औषधो पचार के लिये ग्रामीण ॠग्णालय प्रारंभ होना अवश्य होने की जानकारियां भी दी । जिसमे कोंढाली तथा समीपस्थ आदिवासी तथा पिछडे जाती जन जाती के नागरिकों के स्वास्थ निरिक्षण तथा औषधी पचार के लिये 39116 की आबादी लाभान्वित हो सकती है। फिलहाल यहां के स्वास्थ केंद्र में एक आयुर्वेदिक तथा एक अॅलोपॅथीक स्वास्थ केंद्र है। यहां के स्वास्थ केंद्र के तहत कोंढाली, दुधाला,, मरमसुर, मसाला, पांजारा, मासोद पुसागोंदी, मुर्ती तथा खुर्सापार उप केंद्र आते हैं । 22ग्रामपंचायतों के 43गांव, 64- आंगणवाडी, जिला परिषद की 34स्कूल, 06निजी स्कूल, जिला परिषद की 08माध्यमिक तथा 03नीजी (अनुदानीत)माध्यमिक स्कूलों,एक महाविद्यालय, दो कनिष्ठ महविद्यालय, 05 छात्रावास, यहां के स्वास्थ केंद्र के तहत, आरोग्य सेवा देनवाले अधिकारी कर्मचारीयों की कुल संख्या 43है, जिसमें चार कर्मचारियों के पद रिक्त हैं ।यहां केंद्र के तहत कुटुंब कल्याण, (एफ पी),राष्ट्रीय प्रजनन तथा बाल आरोग्य कार्यक्रम (आर सी एच),राष्ट्रीय किटक जन्य रोग नियंत्रक कार्यक्रम (एन व्हि बी डी सी पी),राष्ट्रीय सुधारित क्षय रोग नियंत्रक (आर एन टी सी पी),राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण (एन एल ई पी), राष्ट्रीय अंधत्व निवारण (एन बी सी पी),राष्ट्रीय एकात्मिक रोग संरक्षण(आय डी एस पी), के साथ साथ रोग निदान शिविर, मानव विकास, जननी सुरक्षा योजना, के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण यहां की वार्षिक ओ पी डी-34821, आय पी डी-1512,एम एल सी -779,शल्यक्रिया -167, प्रसुती- 454, परिवार नियोजन-334, दुर्घटना में गंभीर घायल जिन्हे वरिष्ठ अस्पतालों में भेजा जाता है – 772 साथ ही यह स्वास्थ केंद्र राज मार्ग तथा एशियन हायवे दर्जोन्नत होने तथा वाहनो तथा दुर्घटना के लिये कुप्रसिद्ध होने के चतले गंभीर घायलों को त्वरित योग्य तथा जीवन रक्षक उपचार मिलने के लिये यहां के अपूर्ण निर्माणाधीन ग्रामीण ॠग्णालय का निर्माण कार्य शुरू करने की आश्यक जानकारी 18जनवरी को नागपुर जिला परिषद के पुर्व सदस्य रामदास मरकाम, ग्रामपंचायत के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्नील व्यास , ग्रामपंचायत सदस्य संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, नितीन देवतले, हरिदास मडावी, विनोद माकोडे, लतीका खोडणकर, सुनीता मलवे, सुनीता गजबे, वच्छलाबाई गिरडकर, श्रृती कुर्वे, सोनाली पोकले, मंजूला बाई बागडते, रा का के याकुब पठान, तथा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश तिवारी, राजाराम खामकर, आदी ने की है।
बताया जाता है की विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोव्हिड 19संक्रमण के चलते यहां के ग्रामीण रूग्णालय के बचे हुए निर्माण कार्य के लिये अतिरिक्त विकास राशी मिलने में देरी हो रही है । इस विकास राशी को मंजूर के लिये विधायक द्वारा आरोग्य मंत्री से पत्रकार किये जाने की जानकारी स्थानीय आरोग्य समिती के सह अध्यक्ष सलिल देशमुख द्वारा दी गयी है ।
इस विषय पर काटोल उपविभागीय लोकनिर्माण अधिकारी अश्विनी येडचितवार से पुंछने पर बताया की कोंढाली के ग्रामीण रूग्णालय का अतिरिक्त निधी का प्रस्ताव मंत्रालय भेजा गया है, वहां से मंजूर के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है ।
कोंढाली ग्राम पंचायत के सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास से पुंछने पर बताया की इस क्षेत्र के विधायक तथा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा आरोग्य तथा लोकनिर्माण विभाग से पत्राचार जारी है । कोंढाली ग्रामिण रूग्णालय का भुमी पुजन नामदार अनिलबाबू देशमुख द्वारा किया गया था तथा लोकार्पण भी नामदार अनिल देशमुख ही करेंगें।