कोविड 19के दिशा निर्देशों को भंग करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही नियमावली के उल्लंघन करनेवाले दुकानदारों पर एफ आय आर
संवादाता-कोंढाली-संवाददाता
एक ओर ग्रामीण आंचल में कोरोना के बढते प्रभाव के चलतेयहां के स्थानिय स्वराज्य संस्था तथा कोंढाली पुलीस द्वारा ब्रेक द चेन के नियमावली के पालन करने की बार बार अपील करने के बाद भी कोंढाली के अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अनेक बार सूचना देने के बाद भी अनेक दुकानदारों द्वारा कोविड के नियमावली का पालन ना करनेवाले दुकानदारों पर कोंढाली पुलीस स्टेशन के थानेदार विश्वास फुलरवार, ग्रा के ग्रामविकास अधिकारी दिलिपसिंग राठोड, ए एस आर दिलिप इंगले, मंगेश धारपुरे, गणेश ताजने, के संयुक्त कार्यवाही में कोंढाली के सुफियिन कुद्दुस मुसानी(31) कराणा, शेख ताज नूर ताज (25)प्रोव्हिजन, विकास जिनेव्शर उमाठे,(50) किराणा, गफ्फार अब्दूल करिम, (40) किराणा, शेख नदीम युनूस मेमन( 31)साडी सेंटर,
या पांच दुकानदारांचे विरूद्ध भा द वी 269,270,135,37(1)(3)-व188 कलमांनुसार कार्यवाही की गयी ।