BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र हेडलाइन

कोरोना की आड़ में कोई बड़ा षडयंत्र – डी. के. संत का आरोप.

Summary

मुंबई संवाददाता चक्रधर मेश्राम. दि. १८ एप्रिल २०२१ पुलिस, CBI और खुफिया विभाग के सारे अफसरों से हमारा अनुरोध है, कि वो अपने खुफिया कैमरों से बीजेपी के कट्टर और षडयंत्रकारी नेताओं की हरकतों पर नजर रखें, बल्कि, अगर जरूरत […]

मुंबई संवाददाता चक्रधर मेश्राम.
दि. १८ एप्रिल २०२१
पुलिस, CBI और खुफिया विभाग के सारे अफसरों से हमारा अनुरोध है, कि वो अपने खुफिया कैमरों से बीजेपी के कट्टर और षडयंत्रकारी नेताओं की हरकतों पर नजर रखें, बल्कि, अगर जरूरत पड़े तो बीजेपी के कट्टर तथा षडयंत्रकारी नेताओं के फोन भी टेप करें,
ताकि बीजेपी के कट्टर और षडयंत्रकारी नेता कोरोना की आड़ में कोई बड़ा काण्ड अथवा षडयंत्र ना कर पायें,
इस देश को तथा इस देश के लोगों को बीजेपी के कट्टर और षडयंत्रकारी नेताओं से बचाना बेहद जरूरी है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *