*काटोल-तहसील में कोरोना का कहर जारी- 122संक्रमित पाये गये*

25 मार्च को काटोल में ग्रामिण रूग्णालय तथा काटोल तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा उप केंद्रों पर 482रूग्णों की जां मे 122कोरोना संक्रमित* पाये गये.
जिसमें 313एंटीजन रैपिड टेस्ट तथा169आर टि पी सी आर रूग्णों की जां की गयी.
तहसील के नागरिकोंनें अब तो भी सावधानी बरते जाने की जानकारी जानकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे डा दिनेश डवरे, डा सुनिल येरमल डॉ नरेंद्र डोमके, डॉ सुधीर वाघमारे,डाॅ- पराग नरखेडे, डा अश्विनी दातीर डाक्टर आशिष तायवाडे भूषण गटलीवार तथा यशवंत गणवीर इ दी है .
*टिकाकरण केंद्र बढायें गये*
*586लोगों का टिकाकरण*
जिलाधिकारी नागपुर के आदेश पर टिकाकरण केंद्र बढाने के आदेश के बाद
काटोल तहसील के कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत कोंढाली सहीत मासोद, मुर्ती , खुर्सापार, तथा पांजरा (काटे), डोरली, ढवलापुर,
पारडसिंगा,रिधोरा उप स्वास्थ केंद्रों पर भी टिकाकरण केंद्र बढायें गये है . कोंढाली स्वास्थ केंद्र पर शायकिय छुट्टी छोडकर प्रतिदिन तथा मासोद,मुर्ती,पांजरा तथा खुर्सापार उप केंद्र पर एक दिन टिकाकरण तथा दुसरे दिन कोविड की जांच कि जायेगी यह जानकारी तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे तथा स्वास्थ अधिकारी डाक्टर सुनिल येरमल ने दी है.
इसी प्रकार काटोल तहसील में (586)नागरिकों का टिकाकरण किया गया, जिसमें काटोल ग्रामिण रूग्णालय( 109,) तथा काटोल ग्राामिण के स्वास्थ केंद्र तथा उप केंद्रों पर 477 कुल(586) नागरिकों के टिकाकरण किये जाने की जानकारी डाक्टर डा सुधीर वाघमारे द्वारा दी गयी है.
*सावधानी बरतने की बी डीओ पाटील की अपील*
*कुकडीपांजरा में 22संक्रमित*
काटोल तहसील ने एक दिन में 109कोविड संक्रमित पाये गये है. अब काटोल पंचायत समीतीयों के 83ग्रा प के अनेक गांव में संक्रमितों की संख्या बढ रही है, यहां के कुकडी पांजरा छोटेसे गांव मे 24मार्च के रोज 22कोविड19संक्रमित पाये गये है. इसी प्रकार ग्रामिण आंचल में 25मार्च को 53कोविड रूग्णों रिपोर्ट आयी है. अतः अब आम जनता ना भी खुद जागरूक होने की आवश्यकता बी डी ओ पाटील तथा ग्रामिण रूग्णालय केअधिक्षक डाक्टर दिनेश डावरे द्वारा आवाहन किया है.