आज दिनांक 15 मार्च 2021 को झारखंड के बोकारो जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति,बोकारो की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर ,उसके आलोक मे एक धरना कार्यक्रम का0 स्वंयबर पासवान की अध्यक्षता मे की गई ।एक स्मार-पत्र देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम,उपायुक्त महोदय को समर्पित किया गया।
आज दिनांक 15 मार्च 2021 को झारखंड के बोकारो जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति,बोकारो की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर ,उसके आलोक मे एक धरना कार्यक्रम का0 स्वंयबर पासवान की अध्यक्षता मे की गई ।एक स्मार-पत्र देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम,उपायुक्त महोदय को समर्पित किया गया।
विषय:–बढती डीजल-पैट्रोल,एल0पी0जी की कीमतो मे बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ,तीनों काले कृषि कानूनों को निरस्त करने,और एंम0 एस0 पी0 की कानुनी गारन्टी सुनिश्चित करने के लिये,साथ ही उद्योगों के निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय धरना।
नेताओं ने अपने वक्तव्य मे कहा कि देश भर मे श्रमिक संगठनों एवं किसान संगठनों की ओर से संयुक्त रुप से निजीकरण विरोधी दिवस के रुप मे यह धरना कार्यक्रम है।
केंद्र की मोदी सरकार लगातार।देश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, कोयला ,सेल, भेल,बैंक,एल0आई0 सी0 ,जी0 आई0 सी0 सहित देश के सार्वजनिक संस्थानों को लगातार निजीकरण कर रही है।देश को आत्म
निर्भर बनने को।दुसरे को।दिशा -निर्देश दे रहे हैन्लेकीं स्वंय वे देश के सारे कल -कारखानो को निजी हाथो मे बेच रहे है।देश के किसान महीने से दिल्ली के सडकों पर किसान विरोधी काले कानूनों को निरस्त।करने,एंम0 एस0 पी0 के लिये कानूनो की मांग कर रहे हैं।दुसरी ओर स्ज्र्मिक।संगठनों।की ओर से श्रमिक विरोधी चार कोड को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। धरना कोका0 राजेन्द्र प्र0 यादव, का0 पी0के0 पांडेय, का0 गणेश प्रसाद महतो, का0 पंचांनन महतो,का0 राजेन्द्र मुंडा,का0 इब्राहिम रजा ने सम्बोधित किया
गणेश प्रसाद महतो
बोकारो,
झारखणड़।