*सांसद श्री प्रफुल पटेल की अनुशंसा पर राकांपा प्रदेशाध्यक्ष व जलसंपदा मंत्री श्री जयंत पाटील के आगमन को लेकर शहर राकांपा की बैठक संपन्न* *पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में हुई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक*
’सांसद श्री प्रफुल पटेल की अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष श्री जयंत पाटील के 30 व 31जनवरी के गोंदिया जिला दौरे को लेकर आज 23 जनवरी को रेलटोली गोंदिया स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक संपन्न हुई ।
पक्ष की गतिविधियों, विस्तारीकरण एवं मजबूती को लेकर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने शहर राकांपा इकाई के उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री श्री जयंत पाटील के आगमन को लेकर, उनके दौरे की रूपरेखा पर पदाधिकारियों से चर्चा की।
बैठक शहर अध्यक्ष श्री अशोक सहारे, श्री राजु जैन, श्रीमती आशा पाटील,श्री सतीश देशमुख, श्री नानू मुदलियार, श्री विनायक खैरे, श्री खालिद पठाण, श्री राजेश कापसे, श्री छोटू पंचबुद्धे, श्री दीपक कनोजे, श्री एच आर लाडे, श्री राजेश दवे, श्री हरबक्ष गुरुनानी, श्री रमण उके, श्री कुणाल चौरागडे, श्री जिम्मी गुप्ता, श्री योगेश (मामा) बन्सोड, श्री त्रिलोक तुरकरए, श्री विष्णू शर्मा, श्री विनोद चौरासिया, श्री अक्की अग्रहरी, श्री सौरभ रोकडे, श्री संजीव बापट, श्री विनायक शर्मा, श्री नागेंद्रनाथ चौबे, श्री लखन बहेलिया, श्री गणेश डोये, श्री नसरुदीन अगवान श्री महेश करीयार श्री संदीप पटले, सौ. लता रहांगडाले, श्रीमती पुस्तकला माने, श्री आनंद ठाकुर, श्री सुनील तोलानी, श्री हर्ष मेश्राम, श्री एकनाथ वहिले, श्री कृष्णा भांडारकर, श्री चंद्रकुमार चुटे , श्री तरुण कनोजिया श्री कुणाल बावनथडे,श्री दर्पण वानखेडे, श्री लव माटे, श्री कपील बावनथडे, श्री सुनील पटले,श्री शैलेश वासनीक आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बहुसंख्या में उपस्थित थे ।
राजेश उके
स्पेशल न्युज रिपोर्टर
तुमसर तहसील
तथा मध्यप्रदेश राज्य
:-९७६५९२८२५९