रिलायन्स पेट्रोल पंप राज नगर, जाते पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. २८ साथियो को गिरफ्तार :::
दिल्ली किसान आंदोलन के आवाहन पर नागपुर मे रिलायन्स पेट्रोल पंप,राजनाथ, जिओ आंफिस, सदर, रिलायन्स फ्रेश, कडबि चौक, पर बहिष्कार डालने का आवाहन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिती, तथा महाराष्ट्र केबल आपरेटर फाऊंडेशन, नागपुर जिल्हा के संयोजक अरूण वनकर, सुभाष बाते ने दोपहर को संविधान चौक पर ईकठ्ठा होने का आवाहन किया था. १ बजेट १५० के ,उपर शिख भाई, केबल आपरेटर, संघर्ष समन्वय समिती कार्यकर्ता जमा होने पर सभा कि शुरुवात कि गयी. डा. मुगल रायलु, मल्कीयत सिंग, गुरूदयाल सिंग, विवेक हाडके,
इक्बाल सिंग, पुष्पककमल सिंग, अजमेर सिंग, धिरज गवळी, सुभाष बाते, अरूण वनकर आदीयोने संबोधित किया. वक्ताओने नोटा बंदी के कारण १९ ट्रक के ३ ट्रक पर आये, जिओ के कारण केबल का मासिक किराया ४०० रुपये पर चला गया, मोदी ने लागु किये तीनों किसान विरोधी कानुन के कारण ८० करोड जनता बरबादी की ओर जायेगी. बाकी जनता महंगाई के कारण लुटी जायेगी. बहिष्कार के आंदोलन कारण, अंबानी का नाम दुनिया के अमिरो हे चौथे नंबर पर था जो आज ग्यारवे नंबर पर चला गया है. रिलायन्स के शेअर ४% गिर गये है, यह सारी बाणे रंगी. २.४५ संविधान चौकसे राजनगर कि ओर निकलने पर पि.आय. सबनिस साहेब ने १४४ धारा का वास्ता देकरं सबको अरेस्ट करना सुरू किया. काफी नोकझोक होने पर २८ कार्यकर्ता गिरप्तार हो गये. जिल्हे पोलीस लाईन टाकली ले जाया गया. दो घंटे बाद छोड दिया. गिरप्तार साथियो में संजय राऊत, गजानन घोडे, सुभाष बाते, अरूण वनकर, रोहन पराते, जसबिर सिंग, शैलेश भालेराव, प्रभात अग्रवाल, अरविंदर सिंग, मनजितसिंग, दिले गवळी, धर्मेंद्र नाटके, शाम बर्वे, राजेश ठाकरे, नरेंद्र म्हैसकर, सुखविंदर सिंग, शम्सुद्दीन अंसारी, जगतारसिग रधावा, मनजितसिंग जोगेदरसिग, पलविदरसिग, का समावेश था. अरूण वनकर द्वारा जाहीर किया गया कि, क्या अंबानी, अदानी द्वारा महाराष्ट्र पोलिस को पैसे के बल पर रिलायन्स, जिओ को संरक्षण दिया जा रहा है, तो यह गंभीर मामला है, मजबुरन किसान पुत्र को शिवाजी महाराज के आदर्श को अपना कर अदानी- अंबानी के खिलाडी गुरील्ला आंदोलनं चलाया जायेगा. यह घोषणा की. आपका नम्र.
अरूण वनकर , संयोजक, अ. भा. कि. सं. स. समिती, नागपुर जिल्हा.