BREAKING NEWS:
महाराष्ट्र

*राष्ट्रवादी परिवार संवाद यात्रा का कोंढाली में भव्य स्वागत*

Summary

संवाददाता-कोंढाली महाराष्ट्र राज्य भर राष्ट्रवादी कांग्रेस परिवार संवाद यात्रा शुरू है। इस संवाद यात्रा का काटोल विधान सभा के कोंढाली नगर में प्रवेश करते ही कोंढाली के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समर्थक […]

संवाददाता-कोंढाली

महाराष्ट्र राज्य भर राष्ट्रवादी कांग्रेस परिवार संवाद यात्रा शुरू है।
इस संवाद यात्रा का काटोल विधान सभा के कोंढाली नगर में प्रवेश करते ही कोंढाली के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तथा ग्राम पंचायत के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समर्थक सरपंच, उपसरपंच तथा ग्रा प के सदस्यों ने राष्ट्रवादी परिवार संवाद के नेता तथा राज्य के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष तथा राज्य के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील, गृह मंत्री अनिल देशमुख , पुर्व मंत्री रमेश बंग, विधायक प्रकाश गजभिये, के साथ साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के सभी विंग के पदाधिकारियों का कोंढाली नगरी में 02फरवरी के शाम साढे छह बजे भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर सरपंच केशवराव धुर्वे तथा स्वप्निल व्यास उपसरपंच स्वप्निलसिंह व्यास, ग्रा प सदस्य संजय राऊत, कमलेश गुप्ता, याकूब पठाण, बालासाहेब जाधव, मोहसीन पठान, धिरज बालपांडे, नरेश राऊत, राजेंद्र गोलाईत, प्रवीण गोडबोले, तुषार राऊत, सुरेन्द्र कुर्वे, हरिदास मडावी, प्रज्वल धोटे, जितेन्द्र पोकले———- रमजान पठान, पप्पू बुरडकर, मंगल व्यास, के साथ साथ कोंढाली के महाविकास आघाडी के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *