***मध्यप्रदेश कि बम्हणी ग्राम मे धान उपार्जन सुरू***
तिरोडी तहसील न्यूज रिपोर्ट:-मध्यप्रदेश के बालाघाट जिल्हे कि तिरोडी तहसील भारत सरकार द्वारा लिए गये नियमानुसार तिरोडी तहसील कि ग्राम बम्हणी मे धान खरेदी केंद्र १६/११/२०२० को कृषी सहकारी साख समिती मर्यादित बम्हणी पं.क्रं. ३८०द्वारा सुचारु रुप से सुरवात हुयी!
अभी हालफिलाल डॉयरेक्टर कमेटी पाच साल पुरा होने से बरखास्त है,और प्रशासक के पुरा देखरेख है!
ईनका पुरा संचालनDRआयुक्त कार्यालय बालाघाट जिल्हे से होता है,
सहकारी समिति के सिर्फ दो कर्मचारी और उनके बारह हमाल काम करते है.
खरेदी केंद्र समाप्ति कालावधी १६/१/२०२० को है.
वृहताकार कृषी सहकारी साख समिती मर्यादित बम्हणी के संस्था प्रबंधक आर.आर.भुरे व डाटा आपरेटर मणीष तिबुडे ने”पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क”को यह जाणकारी दि है.
राजेश उके
स्पेशल न्यूज रिपोर्टर
तहसील तुमसर
तथा मध्यप्रदेश राज्य
-९७६५९२८२५९