*कोंढाली – वर्धा रोड टी पाॅईंट तथा विकास नगर क्षेत्र मे ड्रेनेज तथा प्रकाश व्यवस्था की मांग*
संवाददाता-कोंढाली नागपुर -मुंबई राज मार्ग संख्या क्र 06तथा एशियन हायवेज संख्या क्र 46के नागपुर -कोंढाळी के ही किलोमिटर स्टोन संख्या क्र 48-तथा49-200के बीच राजमार्ग पर स्थानिय नागरीकों के सुरक्षा के लिये राज मार्ग के किनारे सेवा मार्ग(सर्हिसरोड )बनाये गये है! यहां के कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट दुर्घनाओं के लिये कुप्रसिद्ध है। यहां के कि मि संख्या क्र 48से49-तक बनाये गये सेवा मार्ग पर कोंढाली पुलिस स्टेशन से कोंढाली -वर्धा टी पाॅईंट तक बने दोनो सेवामार्ग अतिक्रमण युक्त हो गये है। दुर्घनाओं से बचने के लिये यहां सेवामार्ग (सर्व्हिस रोड)बनाये गये है.। किंतू यहा दोन छोर पर अतिक्रमण के चलते यहां कभी भी बडी दुर्घनाओं सदैव अंदेशा बना रहता है.।
ग्रा प कोंढाली के माध्यम विकास नगर के समिप नाली निर्माण का कार्य अपुर्ण है।साथ ही कोंढाली-वर्धा टी पाॅईंट पर भी रोड के मध्य में गढ्ढे पडे है, साथ ही यहां के नाली निर्माण का कार्य अपुर्ण होने की जानकारी मिली है. वर्धा टी पाॅईंट पर प्रकाश व्यवस्था तथा ड्रेनेज निर्माण के लिये स्थानिय नागरिकों की मांग पर ग्रा प कोंढाली द्वारा ड्रेनेज तथा प्रकाशव्यवस्था की मांग किये जाने की जानकारी सरपंच केशवराव धुर्वे तथा उपसरपंच स्वप्निल व्यास, जेष्ठ सदस्य संजय राऊत, कमलेश गुप्ता दी गयी है.
राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी वरिष्ठ अधिकारी पी डी ब्राह्मणकर से पुंछने पर बताया की कोंढाली के वर्धा टी पाॅईंट के प्रकाश व्यवस्था तथा ड्रेनेज निर्माण के विषय पर ग्रा प के मांग पर स्थानिय विधायक तथा गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख द्वारा भी निर्देश मिले है, जो मांग की गयी है वह ईस्टिमेट मे नही है, फिर भी राजमार्ग प्राधिकरण के माध्यम से कोंढाली- वर्धा टी पाॅईंट पर प्रकाश व्यवस्था तथा ड्रेनेज निर्माण के लिये वरिष्ठ कार्यालय के ओर प्रस्ताव भेजे गये है.। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही यहां के प्रकाश व्यावस्था तथा अन्य निर्माण कार्य किया जा सकता है.