काटोल तहसीलदार ने ली केंद्र स्तरीय अधिकारीयों ( बी एल ओ) की बैठक

संवाददाता -कोंढाली
निर्वाचन सूची में नाम बढ़ाने, घटाने और संशोधन का काम बीएलओ को करना है। इसमें किसी तरह की गलती न हो। इसका भी ध्यान रखे जाने की बात काटोल के तहसीलदार अजय चरडे ने गुरूवार 11फरवरी को कोंढाली के हुतात्मा स्मारक स्थित नायब तहसीलदार कार्यालय में बीएलओ की बैठक में कही। उन्होंने कहा बीएलओ मतदाता सूची में मृत व्यक्तियों के नाम हटाए, एक ही व्यक्ति के नाम दो जगह दर्ज होने पर एक जगह निरस्त करें, बाहर के व्यक्तियों के नाम सूची में से काटे। साथ ही जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है किंतु मतदाता सूची में उनके फोटो नही है, ऐसे मतदाताओं के फोटो तिन दिन के भितर प्राप्त करे। निर्वाचन सहायक निर्वाचन अधिकारी निलेश कदम, एस एम टिपरे शाखा सुपरवाइजर गिरिश कोहळे, तहसीलदार द्वारा दी गयी। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश बताए गये।
इस अवसर पर पुलिस पटेल बंडू रेवतकर राजेंद्र सरोदे तथा कोंढाली एवं बाजारगांव सर्कल के नियुक्त बी एल ओ,ग्राम अधीकारी ( पटवारी) उपस्थित थे ।