अपर कार्यालय कलेक्टर बैहर में कराया दो जोड़ों का विवाह
जिला बालाघाट वार्ता:- अपर कलेक्टर कार्यालय बैहर में कराया गया 2 जोड़ों का विवाह विशेष विवाह अधिनियमके अंतर्गत 28 अक्टूबर 2020 को अपर कलेक्टर कार्यालय बाजार में 2 जोड़ों का विवाह कराया गया विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिव गोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया आबकारी टोला भैया के निवासी 29 वर्षीय तहसील की ग्राम पंचायत के ग्राम निवासी 24 वर्षीय अधिकारियों के समक्ष कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था इसी प्रकार तहसील के ग्राम निवासी 20 वर्षी पूर्णिमा सेंद्रीय ने विशेष विवाह अधिकारी बैहर के समक्ष विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था इन दोनों जोड़ों का 28 अक्टूबर 2020 को अपर कलेक्टर कार्यालय बैंहर में गवाहों के समक्ष विवाह संपन्न कराया गया गवाहों के समक्ष वरंगल एवं वधू सपना मरकाम नेता व दिनेश शहर एवं वधू पूर्णिमा से एक दूजे को वरमाला पहनाकर मुंह मीठा कराया और जीवन भर एक दूजे का साथ निभाने का संकल्प लिया एवं विवाहित जोड़ों को विवाहित जोड़े इस विवाह से प्रश्न थे इस नवविवाहित जोड़ी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम कर सादगी से विवाह कराने एवं बंधन ना को तोड़ने का संदेश दिया।
सीमा सोने कर
महिला न्यूज रिपोर्टर
जिला बालाघाट